Header Ads

श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टीम का नहीं थम रहा बवाल, अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए सवाल

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, जबकि टी20 क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। चयन समिति ने श्रीलंका दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जबकि जिम्बाब्वे के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस वजह से टीम सेलेक्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस बहस में एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की भी एंट्री हो गई है।


इस खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल




श्रीलंका दौरे पर भारत की टी20 क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। हालांकि सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को ही टीम का कप्तान चुना जाएगा। लेकिन सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने से सभी हैरान हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में बयान दिया है और टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। कैफ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सवालिया निशान खड़ा करता है, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत के नाम करने में अहम भूमिका निभाई थी।



Former India batsman Mohammad Kaif believes allrounder @hardikpandya7 deserved to lead the Indian team in T20Is. #BCCI #TeamIndia #SrilankaTour; @ians_india @IANSKhabar pic.twitter.com/FWxrgDrnsc


— Chetan Vashisht (@chetan0711) July 19, 2024





क्यो बोले कैफ




मोहम्मद कैफ ने कहा कि ‘अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को टी20 टीम की कप्तानी करने के उनके पिछले अनुभव को देखते हुए हार्दिक पांड्या का समर्थन करना चाहिए था। हार्दिक ने 2 साल तक आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और पहले ही साल में खिताब भी जीता है। हार्दिक को टी20 क्रिकेट में टीम की कप्तानी का अनुभव है। वो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी थे। अब नया कोच आ गया है, नई योजना होगी। सूर्यकुमार यादव भी अच्छे खिलाड़ी हैं और वर्षों से खेल रहे हैं। वो नंबर-1 टी20 खिलाड़ी भी हैं। मुझे उम्मीद है कि वे कप्तान की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या का समर्थन करना चाहिए था।’


ये भी पढ़ें:- इस वजह से हार्दिक को नहीं चुना गया टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान, सूर्यकुमार ने मारी बाजी


हार्दिक कप्तानी के थे हकदार




कैफ ने कहा कि हार्दिक ने ऐसा कोई काम नहीं किया है कि उन्हें कप्तान न बनाया जाए। हार्दिक ने भारत के लिए 3 वनडे और 16 इंटरनेशनल टी20 मैच में कप्तानी की है। उसके पास अच्छा अनुभव है। वो कप्तानी का हकदार था। उसने गुजरात टाइटंस के लिए नई टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर मेहनत की और टीम को चैंपियन बनाया। कैफ ने गौतम गंभीर को भी अनुभवी कप्तान और खिलाड़ी बताया। कहा कि गौतम गंभीर का अनुभव टीम के बहुत काम आएगा।


ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठ रहे गंभीर सवाल, क्या इन 4 खिलाड़ियों के साथ हो गया धोखा?


ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?


ये भी पढ़ें:- ‘मैं इसलिए नर्वस हूं’ ओलंपिक से पहले क्यों परेशान हैं नीरज चोपड़ा? खुद बताई वजह


The post श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टीम का नहीं थम रहा बवाल, अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए सवाल appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T9rFPt

No comments

Powered by Blogger.