Header Ads

Video: तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव, इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

India vs Sri Lanka 3rd T20 Probable Playing XI: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। श्रीलंका के पल्लेकेले में ही दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। शाम 7 बजे से ये मैच होगा। भारतीय टीम पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिले।

संजू सैमसन को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता 

कहा जा रहा है कि पिछले मैच में डक पर आउट होने वाले संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। वहीं ऋषभ पंत को बरकरार रखा जा सकता है। पंत ने पहले टी-20 मैच में 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 49 रन की शानदार पारी खेली थी। दूसरे मैच में वह सिर्फ 2 गेंद खेल पाए थे। जिसमें उन्होंने 2 रन बनाए।

अर्शदीप सिंह को दिया जा सकता है आराम 

इसी के साथ ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे को भी मौका दिया जा सकता है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या रेस्ट पर रह सकते हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर को भी मौका देने की बात सामने आई है। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह खलील अहमद की एंट्री हो सकती है। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की जगह बरकरार रह सकती है।

ये हो सकती है तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद।

ये भी पढ़ें: TNPL: बल्लेबाज ने लगाया स्टेडियम पार छक्का, बॉल लेकर भाग गया शख्स, देखें मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं विराट कोहली भी खेलते दिखेंगे।

ये भी पढ़ें: TNPL: अगर अश्विन का बल्ला क्रीज से होता बाहर तो आउट होते या नॉट आउट? जानें क्रिकेट का ये नियम 

ये भी पढ़ें: ओलंपिक के स्टार Adult साइट्स पर डाल रहे हैं अपनी ऐसी तस्‍वीरें, देख कर उड़ जाएंगे होश

The post Video: तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव, इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.