Header Ads

IND vs SL: 3 खिलाड़ियों को आराम, 2 की वापसी संभव, गौतम गंभीर की सिलेक्टर्स के साथ कैसी रही मीटिंग?

IND vs SL Gautam Gambhir Team India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग की। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। जिसमें गंभीर वर्चुअली शामिल रहे। इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, चयन समिति के सदस्य, गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल रहे।


श्रीलंका दौरे के लिए टीम के चयन पर सुझाव 




रिपोर्ट के अनुसार, इस मीटिंग में गंभीर ने भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर के बारे में बात की। उन्होंने श्रीलंका दौरे के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपनी पसंद भी बताई। रिपोर्ट में सामने आया है कि इस सीरीज से 3 खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इनमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।



UPDATE 🚨


A look at the revised schedule for #TeamIndia‘s upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7


— BCCI (@BCCI) July 13, 2024





वनडे सीरीज खेल सकते हैं रोहित शर्मा 




रोहित फिलहाल अमेरिका में हैं और छुट्टियां बिता रहे हैं। जबकि विराट कोहली लंदन में छुटि्टयां मना रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि रोहित वनडे सीरीज खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वनडे टीम की कप्तानी वही करेंगे। वहीं टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, लेकिन वे टी-20 टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना नहीं है। दरअसल, बीसीसीआई लंबे समय तक रहने वाले कप्तान की तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम की कप्तानी दी जा सकती है। सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में उन्हें देख रहे हैं।


ये भी पढ़ें: Video: यूनुस खान का फेवरेट प्लेयर है भारत का ये बल्लेबाज, कप्तान बनने का दावेदार


इन दाे खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद




दूसरी ओर दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी की उम्मीद है। दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का दावेदार भी बताया जा रहा है। अगर रोहित शर्मा वनडे नहीं खेलते हैं, तो केएल राहुल कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार होंगे। आपको बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी। जबकि वनडे सीरीज के मुकाबले 2 अगस्त से कोलंबो में खेले जाएंगे।


ये भी पढ़ें: बॉलिंग कोच की रेस में सबसे आगे ये दिग्गज, इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं 610 विकेट 


ये भी पढ़ें: ENG vs WI: वेस्ट इंडीज ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इंग्लैंड की टीम में एंडरसन की जगह धाकड़ गेंदबाज की एंट्री 


ये भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर ने मनवा ली अपनी मांग? इस दिग्गज के नाम पर लग सकती है मुहर 


ये भी पढ़ें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव क्यों बने कप्तान की चॉइस? हार्दिक पांड्या की फिटनेस नहीं, ये है वजह 


ये भी पढ़ें: Video: कब तक टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे मोहम्मद शमी? सामने आया ये बड़ा अपडेट 


ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट, फैंस को मिलने वाली है…


ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ODI और T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट


The post IND vs SL: 3 खिलाड़ियों को आराम, 2 की वापसी संभव, गौतम गंभीर की सिलेक्टर्स के साथ कैसी रही मीटिंग? appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T9kGJn

No comments

Powered by Blogger.