Header Ads

IND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत, रिंकू-सूर्या की गेंदबाजी का जलवा

IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 मैच की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को पल्लेकेले में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका ने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया, जबकि टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में चार बड़े बदलाव किए। ये रोमांचक मुकाबला सुपर ओवर तक गया। जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 5 विकेट 8.4 ओवर में 48 रन पर गिर गए। यशस्वी जायसवाल 10, संजू सैमसन शून्य, रिंकू सिंह 1 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने 100 रन का आंकड़ा पार करवाया। गिल 37 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रियान पराग ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए। निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।

ऐसी रही श्रीलंका की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की अच्छी शुरुआत हुई। उसने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 31 रन बनाए। श्रीलंका को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में मिला। उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। उसके बाद रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस का विकेट चटकाया। फिर वाशिंगटन सुंदर ने वानिंदु हसरंगा और कप्तान चरिथ असलांका को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रिंकू सिंह 19वां और सूर्यकुमार यादव 20वां ओवर करने आए तो फैंस चौंक गए। रिंकू ने सबसे पहले कुसल परेरा का बड़ा विकेट चटकाया। इसके बाद इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रमेश मेंडिस को पवेलियन भेजा। रिंकू के बाद सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने कामिंदु मेंडिस और महीश थीक्षाना का विकेट चटकाया। आखिरकार ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम 2 विकेट खोकर 2 ही रन बना सकी। जिसके जवाब में कप्तान सूर्या ने पहली गेंद पर चौका जमाकर ये मैच जीत लिया।

श्रीलंका के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

आखिरी टी 20 मैच में श्रीलंका ने दासुन शनाका की जगह चामिंडु विक्रमसिंघे को मौका दिया। चामिंडु विक्रमसिंघे ने डेब्यू किया। उन्होंने हाल में ही LPL में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टीम की प्लेइंग XI में और कोई बदलाव नहीं हुआ।

 


टीम इंडिया में हुए चार बदलाव

टीम इंडिया ने आखिरी T20 मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका दिया। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में चार बदलाव हुए। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की जगह शुबमन गिल, शिवम दुबे, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया।

 

यहां देखें दोनों देशों की प्लेइंग XI

भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें: एक नहीं 2 देशों के लिए जीते ओलंपिक मेडल, अब भारत को बना रहीं चैंपियन, कौन हैं मनु भाकर-सरबजोत सिंह की कोच

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: 2 मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का डोप टेस्ट, पीएम मोदी ने सरबजोत से पूछा सवाल

The post IND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत, रिंकू-सूर्या की गेंदबाजी का जलवा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.