Header Ads

IND vs SL: 41.76 का औसत, T20 में ठोके ताबड़तोड़ रन, फिर भी कर दिया टीम से बाहर

IND vs SL Angelo Mathews Dropped Sri Lanka Squad: भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की ही वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। टीम इंडिया के बाद श्रीलंका ने भी 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है, जिसने हाल ही में ताबड़तोड़ रन बनाए थे। इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने पर कई सवाल उठ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है…


एंजेलो मैथ्यूज को किया बाहर




दरअसल, श्रीलंका ने 37 साल के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को बाहर कर दिया है। मैथ्यूज बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (LPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैंडी फाल्कंस टीम की ओर से खेलते हुए मैथ्यूज ने 15 जुलाई को 44 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने 23 गेंदों में 5 छक्के जड़कर ये रन बनाए थे। जिसकी मदद से फाल्कंस की टीम 222 रन बनाने में सफल रही। उन्होंने ये मैच 54 रन से जीत लिया। इसी तरह जाफना के खिलाफ नाबाद 29 और सिक्सर्स के खिलाफ उनकी 37 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 3 विकेट भी चटकाए। हार्ड हिटर के तौर पर पहचान रखने वाले मैथ्यूज को बाहर करने से फैंस हैरान हैं।



Sri Lanka announces the T20I squad for the India series, with Asalanka named as captain. #SLvIND pic.twitter.com/O5oeyFtLHU


— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 23, 2024





टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी T20I मैच 




मैथ्यूज ने अपना आखिरी टी-20 मैच 16 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था। भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो 8 टी-20 मैचों में उन्होंने 175 रन बनाए हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट की बात करें तो मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ अब तक 68 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.76 के औसत से 2631 रन बनाए हैं। श्रीलंका के फैंस का मानना है कि मैथ्यूज भारतीय टीम से अच्छी तरह परिचित हैं। वह भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे, लेकिन उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया।


ये भी पढ़ें: ICC Women’s Ranking: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ फायदा, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग


भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: 




चेरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना , चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो


ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका के इन 3 धुरंधरों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आंकड़े दे रहे गवाही


ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका की टीम में 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, भारत को दे सकता है चुनौती


The post IND vs SL: 41.76 का औसत, T20 में ठोके ताबड़तोड़ रन, फिर भी कर दिया टीम से बाहर appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T9z2Pz

No comments

Powered by Blogger.