IND vs PAK: 12 साल का इंतजार हो सकता है खत्म, रहेगी खास शर्त; फैंस के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी
India vs Pakistan T20 Series: भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होने वाली है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है लेकिन टीम इंडिया ने पहले मना कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसके बाद एक बार फिर आईसीसी हाइब्रिड मॉडल लागू कर सकती है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पूरे 12 साल के बाद एक बार फिर से दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई दे सकती है। जिसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बातचीत हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हो सकती है द्विपक्षीय सीरीज
दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते न तो भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाती है और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आती है। आखिरी बार इन दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में साल 2012 में खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि फिर से दोनों देशों की टीमों के द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस मामले को लेकर जल्द ही बीसीसीआई सचिव जय शाह से बातचीत कर सकते हैं।
Update: PCB chairman Mohsin Naqvi has reached Colombo, Sri Lanka for ICC meetings. He will discuss budget for 2025 Champions Trophy with member boards on 21st & 22nd July 🇵🇰🔥🔥
Next two days are really important for @JayShah & @BCCI too. PCB is in very strong position now 🇮🇳👀 pic.twitter.com/whTjIzaSv3
— Fatima Noor (@FatimaNoor73112) July 21, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जब दोनों टीमें फ्री रहेंगी, तब एक सीरीज निर्धारित की जा सकती है। इसको लेकर पीसीबी अधिकारी अपनी सहमति जता चुके हैं, हालांकि अब बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर टिप्पणी आनी बाकी है। खास शर्त ये रह सकती है कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती है तो उसके मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे।
#CT25 #indvspak pic.twitter.com/bXwbAJmF62
— sunil bishnoi (@sunilbishnoi138) July 12, 2024
साल 2008 में आखिरी बार गई थी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के संबंध बॉर्डर पर उतने अच्छे नहीं हैं। जिसके चलते टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, चाहे आईसीसी का ही टूर्नामेंट क्यों न हो। आखिरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप 2008 के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था।
इसके बाद दोनों के बीच आए राजनीतिक तनाव के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान का कभी भी दौरा नहीं किया। साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली थी, तब भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।
ये भी पढ़ें:- अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी गीदड़ भभकी, कहा ‘चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बिना खेलेंगे’
ये भी पढ़ें:- CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर फंस गया पेच? पूर्व PCB चीफ के बयान ने मचाई खलबली
The post IND vs PAK: 12 साल का इंतजार हो सकता है खत्म, रहेगी खास शर्त; फैंस के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T9sxKq
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हो सकती है द्विपक्षीय सीरीज
दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते न तो भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाती है और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आती है। आखिरी बार इन दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में साल 2012 में खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि फिर से दोनों देशों की टीमों के द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस मामले को लेकर जल्द ही बीसीसीआई सचिव जय शाह से बातचीत कर सकते हैं।
Update: PCB chairman Mohsin Naqvi has reached Colombo, Sri Lanka for ICC meetings. He will discuss budget for 2025 Champions Trophy with member boards on 21st & 22nd July 🇵🇰🔥🔥
Next two days are really important for @JayShah & @BCCI too. PCB is in very strong position now 🇮🇳👀 pic.twitter.com/whTjIzaSv3
— Fatima Noor (@FatimaNoor73112) July 21, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जब दोनों टीमें फ्री रहेंगी, तब एक सीरीज निर्धारित की जा सकती है। इसको लेकर पीसीबी अधिकारी अपनी सहमति जता चुके हैं, हालांकि अब बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर टिप्पणी आनी बाकी है। खास शर्त ये रह सकती है कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती है तो उसके मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे।
#CT25 #indvspak pic.twitter.com/bXwbAJmF62
— sunil bishnoi (@sunilbishnoi138) July 12, 2024
साल 2008 में आखिरी बार गई थी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के संबंध बॉर्डर पर उतने अच्छे नहीं हैं। जिसके चलते टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, चाहे आईसीसी का ही टूर्नामेंट क्यों न हो। आखिरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप 2008 के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था।
इसके बाद दोनों के बीच आए राजनीतिक तनाव के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान का कभी भी दौरा नहीं किया। साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली थी, तब भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।
ये भी पढ़ें:- अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी गीदड़ भभकी, कहा ‘चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बिना खेलेंगे’
ये भी पढ़ें:- CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर फंस गया पेच? पूर्व PCB चीफ के बयान ने मचाई खलबली
The post IND vs PAK: 12 साल का इंतजार हो सकता है खत्म, रहेगी खास शर्त; फैंस के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T9sxKq
Post a Comment