पेरिस ओलंपिक में एक और पदक बस एक कदम दूर, लवलीना रच सकती हैं इतिहास
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने जीत के साथ शुरू की है। उन्होंने अपने मैच में नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा हाफ्सटेड को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस बार पेरिस ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन 75 किलो वर्ग में भाग ले रही हैं।
पहला राउंड में लवलीना ने दिखाया दम
पहले ही राउंड में लवलीना बोरगोहेन ने सनीवा हाफ्सटेड पर मुक्कों की बौछार कर दी। उनके मुक्कों का सनीवा हाफ्सटेड के पास कोई भी जवाब नहीं था। वो खुद को डिफेंड भी नहीं कर पाई हैं। ऐसे में उन्होंने अपना पहला राउंड 5-0 से जीत लिया।
दूसरा और तीसरे राउंड में नहीं दिया कोई मौका
दूसरे राउंड में भी लवलीना ने अपने प्रतिद्वंदी को भी वापसी का मौका नहीं दिया और आसानी से दूसरा राउंड भी जीत लिया। तीसरे राउंड में सनीवा हाफ्सटेड ने वापसी की कोशिश की थी, लेकिन लवलीना ने यहां भी उन्हें कोई मौका नहीं दिया और तीसरे राउंड में भी जीत हासिल की।
🇮🇳 𝗙𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝘄𝗶𝗻 𝗳𝗼𝗿 𝗟𝗼𝘃𝗹𝗶𝗻𝗮! Olympic Bronze medallist, Lovlina Borgohain gets off to a fine start in her Olympic campaign as she wins her round of 16 bout against Sunniva Hofstad.
🥊 A win in her next bout will assure a medal for India.
⏰ She will next… pic.twitter.com/6EGI5tIdmc
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 31, 2024
भारतीय मुक्केबाजों का दिन नहीं रहा अच्छा
करोड़ों भारतीयों को लवलीना बोरगोहेन को बहुत ज्यादा उम्मीद है। भारतीय मुक्केबाजों के लिए पेरिस ओलंपिक कुछ खास नहीं रहा है। तीन मुक्केबाज ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।
बना सकती हैं रिकॉर्ड
टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वो विजेंदर सिंह और एमससी मैरीकॉम के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली तीसरी बॉक्सर हैं। ऐसे में उनके पास ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम करने का मौका है। अगर वो ऐसा कर लेती हैं तो यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर होंगी। वो 2022 में एशियन चैंपियन और 2023 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता चुकी हैं। एशियन गेम्स 2023 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
𝐁𝐈𝐆 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄: 𝐋𝐨𝐯𝐥𝐢𝐧𝐚 𝐁𝐨𝐫𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐜𝐞𝐬 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐐𝐅 (𝟕𝟓𝐤𝐠).
She beats Jr. World Champion Sunniva Hofstad of Norway 5:0 in the opening bout. #Boxing #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/MIk7hUpbb9
— India_AllSports (@India_AllSports) July 31, 2024
ये भी पढ़ें: ‘मैं कप्तान नहीं बनना चाहता’ श्रीलंका से टी20 सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान
ये भी पढ़ें: IND Vs SL 3rd T20: सूर्यकुमार यादव का खुलासा, रिंकू सिंह को क्यों दिया 19वां ओवर
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को भारत के मिस्ट्री गेंदबाजों ने चटाई धूल, करिअर के पहले ओवर में ही पलटी बाजी
The post पेरिस ओलंपिक में एक और पदक बस एक कदम दूर, लवलीना रच सकती हैं इतिहास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment