Paris Olympics Live: तूफानी स्पीड से जीते लक्ष्य, हारते-हारते बची हॉकी टीम; फिर भटके तीरंदाजों के तीर
Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक-2024 का तीसरा दिन मिलाजुला रहा है। एक दिन पहले मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला। तीसरे दिन भी निशानेबाजी से उम्मीद बंधी थी लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल में रमिता जिंंदल सातवें स्थान पर ही रह पाई। बाद में पुरुष वर्ग अर्जुन बबूता ने शानदार शुरुआत करते हुए पदक की उम्मीद जगाई, लेकिन वह चौथे स्थान पर रह गए।
भारतीय हॉकी टीम को भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाया है। अपने से कम रैंक वाली टीम अर्जेंटीना के खिलाफ खेलते हुए एक बार टीम हार की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन अंतिम क्षणों में गोल कर टीम ने मैच ड्रॉ करा लिया। बैडमिंंटन के टीम इवेंट में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ग्रुप मैच में हार गई। अभी भी भारत के कई मुकाबले बचे हुए हैं। पल-पल की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ..
तीरंदाजी में भारत का मुकाबला तुर्की से
पुरुष टीम तीरंदाजी का मुकाबला शुरू हो गया है। पहला सेट भारतीय टीम हार गई है। र्क्वाटर फाइनल में भारत का मुकाबला तुर्की से है। अभी तक 3 सेट हो चुके हैं और तुर्की ने 2-1 से बढ़त बना ली थी। मगर चौथे सेट में भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और र्क्वाटर फाइनल में ही भारतीय पुरुष टीम का सफर थम गया।
लक्ष्य सेन की जीत
पहले मैच में पांच बार के ओेलंपियन को बाहर करने वाले लक्ष्य सेन ने दूसरे मैच में भी शानदार शुरुआत की है। वह पहला गेम जीत चुके हैं। लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कारागी को 21-19, 21-14 से हरा दिया है। अब उनका मुकाबला 31 जुलाई को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
भारत-अर्जेंटीना का हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम अपना दूसरा मैच हारते-हारते बच गई। अपने से कम रैंकिंंग वाली अर्जेंटीना के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने पहले ही क्वार्टर में गोल खा लिया। तमाम कोशिशों के बावजूद अर्जेंटीना आखिरी क्षणों तक इस बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। हालांकि जब मैच में महज 2 मिनट से भी कम का समय रह गया था, तो हरमनप्रीत सिंंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से कर दिया। भारत को इस मैच में 10 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ एक ही गोल कर पाई।
अर्जुन बबूता पदक से चूके
अर्जुन बबूता से एक और पदक की उम्मीद थी। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अर्जुन ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिरी शॉट में वह लड़खड़ा गए। वह चौथे स्थान पर रहे। चीन के शेंग लिहाओ ने मुकाबले का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टोक्यो में सिल्वर जीतने वाले इस खिलाड़ी ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
मनु-सरबजोत कल खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिलेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह अब कल ब्रॉन्ज मेडल के लिए शूटिंग रेंज में उतरेंगे। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर के 1 बजे खेला जाएगा। ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत की इस जोड़ी का सामना साउथ कोरिया की ओह ये जिन और ली वोंहो के साथ होगा। वहीं, तुर्की और सर्बिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंत होगी।
🔫 Manu Bhaker & Sarabjot Singh qualify for the 10m Air Pistol Mixed Team Bronze Medal Match.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #shooting #OlympicGames #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/WQqXhs4jAm
— Balinder Singh Dhanauri (@BalinderDhanori) July 29, 2024
पदक जीतने से चूक गई रमिता जिंदल
भारत की ओर से शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग के इवेंट में भारत की निशानेबाज रमिता जिंदल पदक जीतने से चूक गई। वह फाइनल मैच में 7वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई हैं। रमिता जिंदल ने फाइनल मैच में 145.3 अंक बटोरा।
Ramita Jindal 🇮🇳 finishes 7th in the 10m Air Rifle finals. pic.twitter.com/lTLeCFu4Hy
— Trendulkar (@Trendulkar) July 29, 2024
शूटिंग में अभी बची है एक और उम्मीद
भारत की ओर से अब शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष वर्ग) के फाइनल मैच में अर्जुन बाबूता चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। अर्जुन बाबूता गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। भारत के करोड़ों खेल प्रेमियों की नजर अर्जुन बाबूता के इस मैच पर टिकी रहेगी। वह भारत के लिए आज पदक जीतने की शुरुआत कर सकते हैं। अर्जुन बाबूता का ये मैच शाम 3:30 बजे खेला जाएगा।
#RamitaJindal qualifies for 10m Women’s Air Rifle Final.#ParisOlympics2024 pic.twitter.com/u2zCUsrTGA
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 29, 2024
तीरंदाजी में भी होगी पदक के लिए जंग
भारत आज तीरंदाजी में भी पदक जीत सकता है। तीरंदाजी के टीम इवेंट में भारतीय टीम में शामिल तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव मेडल की जंग लड़ते हुए नजर आएंगे। मेडल जीतने के लिए भारत को शाम को 6:31 बजे होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच को जीतना होगा। इस मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जहां पदक की लड़ाई और भी मजबूत हो जाएगी।
🎯DAY THREE FOR OLYMPICS@WeAreTeamIndia will Participate in 2 medal🏅 match in shooting and 1 medal🏅match in Men’s Archery team(subject to qualification)
Hope india will win its first ever 🏅in Archery📷 India Today pic.twitter.com/nNMCRMKgsL
— Sanket (@Sanketuntil1997) July 29, 2024
यहां क्लिक करके देखें आज का पूरा शेड्यूल
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन हैं 22 साल की मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस में लहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: आज कितने पदक जीत सकता है भारत? देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? यहां देखें जीत-हार का हर अपडेट
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ी को लगा झटका, जीत के बाद भी फिर खेलना होगा मैच
The post Paris Olympics Live: तूफानी स्पीड से जीते लक्ष्य, हारते-हारते बची हॉकी टीम; फिर भटके तीरंदाजों के तीर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment