पेरिस ओलंपिक में भारत से कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, फ्री में कहां देख सकेंगे मैच?
Paris Olympics 2024: क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच के बाद अब खेल प्रशंसकों को इंतजार है खेलों के महांकुभ यानी कि ओलंपिक का। ओलंपिक का आयोजन इस बार पेरिस में हो रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 26 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह के साथ होगा, लेकिन भारत के इवेंट 25 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे। ऐसे में खेल प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ओलंपिक के खेल हम कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे। तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
10 हजार से ज्यादा एथलीट लेंगे हिस्सा
26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर से 10 हजार से ज्यादा एथलीट अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। 17 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कुल 329 मेडल पर एथलीट निशाना साधेंगे। इसमें भारत से कुल 112 एथलीट हिस्सा लेंगे, जिसमें 65 पुरुष खिलाड़ी तो 47 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
🇮🇳🙌 𝗖𝗢𝗨𝗡𝗧𝗗𝗢𝗪𝗡 𝗦𝗧𝗔𝗥𝗧𝗦! From Tokyo to Paris, get ready to witness the most prestigious sporting event in the world, the 2024 Paris Olympics.
🤩 Wishing everyone a happy new year filled with joy and hoping for more medals to come for India.@Media_SAI @Paris2024… pic.twitter.com/3D2XED7qJe
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) January 1, 2024
पिछले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन
भारत ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीते थे। इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज पदक शामिल थे, जिसमें नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास अपने नाम किया था। वहीं, मीराबाई चानू और रवि कुमार ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधु और बजरंग बुनिया ने ब्रांज मेडल हासिल किया था। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने भी ब्रांज पदक अपने नाम किया था।
भारत को कितनी है उम्मीद
भारत को इस ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है। भारत ने ओलंपिक के इतिहास में अब तक कुल 35 ओलंपिक मेडल जीता है। देश का पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल बीजिंग ओलंपिक-2008 में आया था। इसमें अभिनव बिंद्रा ने पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। इसके बाद पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है।
भारत में कैसे देख सकेंगे ओलंपिक के खेल
पेरिस ओलंपिक-2024 को भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। इस चैनल पर ही इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं, फ्री में देखने के लिए जियो सिनेमा ऐप मोबाइल पर होना जरूरी है, जिस पर भारतीय एथलीटों के मैच को लाइव देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
The post पेरिस ओलंपिक में भारत से कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, फ्री में कहां देख सकेंगे मैच? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment