IND vs ZIM: तीसरे मैच से पहले शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती, Playing 11 पर फंस सकता है पेंच
Zimbabwe vs India 3rd T20I: टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया यहां जिम्बाब्वे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, अब तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच के लिए तीन स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। जिसके बाद अब कप्तान शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती होगी कि आखिर तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में किसको मौका दें और किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए।
Playing 11 को लेकर गिल के सामने चुनौती
दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला था। खलील अहमद को बाहर करके साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया था। वहीं अब तीसरे मैच के लिए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
Sanju Samson has arrived in Zimbabwe…!!!!
– He is set to play in the 3rd T20I. pic.twitter.com/BJ5x6JvFE8
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
ये भी पढ़ें;- ZIM vs IND: अभिषेक ने खास इंसान को दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय, सामने आई बड़ी वजह
दरअसल ये तीनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका में मौजूद थे। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खतरनाक रही। ऐसे में अब इन तीन खिलाड़ियों के आ जाने से कप्तान शुभमन गिल के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती होगी।
If you criticize Shubman Gill and his captaincy Yesterday you have to Appreciate his Captaincy today
– He come with Attacking mindset today yes he can’t score runs but Just see his bowling rotations and Attacking Field
– Young Captain Shining ✨#ShubmanGill #ZIMvsIND pic.twitter.com/W8aTdQ4cgn— AHMED SAYS (@AhmedGT_) July 7, 2024
इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
दूसरे मैच के बाद अब फैंस की नजरे अब तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी उस पर नजरे टिकी हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा कमाल की फॉर्म में हैं तो उनका पत्ता कटना मुश्किल है, ऐसे में यशस्वी जायसवाल के लिए जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, हालांकि दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। अब संजू सैमसन के आ जाने के बाद ध्रुव जुरेल का पत्ता कट सकता है।
ये भी पढ़ें;- ‘आज जो गालियां दे रहे हैं..’, हार्दिक पांड्या को लेकर ईशान किशन ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें;- पहले मैच में जीरो और दूसरे मैच में शतक…अभिषेक से पहले किसने किया ये कारनामा?
The post IND vs ZIM: तीसरे मैच से पहले शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती, Playing 11 पर फंस सकता है पेंच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment