वानखेड़े में गूंजा ‘वंदे मातरम’, विराट-हार्दिक ने बना दिया माहौल; देखें खास Video
Virat Kohli-Hardik Pandya: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद 4 जुलाई को बारबाडोस से वापस भारत लौटी। भारत पहुंचते ही टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। पहले टीम इंडिया ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की तो उसके बाद मुंबई में मेगा रोड शो किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने जीत के जश्न को वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के साथ सेलिब्रेट किया।
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तिरंगा लेकर परेड भी निकाली। इस दौरान पूरे स्टेडियम में वंदे मातरम की गूंज थी, जिसको विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी खूब जोर-जोर से गा रहे थे। इस दौरान कोहली और पांड्या सबसे आगे थे। अब सोशल मीडिया पर ये खास वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
ये भी पढ़ें:- विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया के साथ क्यों नजर नहीं आए रिंकू सिंह? सामने आया ये बड़ा कारण
This Day. This Celebration. This Reception 💙#TeamIndia | #T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/nhdoqqVUzU
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
विराट-हार्दिक ने जश्न के मजे को कर दिया दोगुना
सबसे पहले टीम इंडिया ने मुंबई में मेगा रोड शो किया। रोड शो के दौरान फैंस काफी ज्यादा मात्रा में टीम इंडिया की बस के साथ मौजूद थे। मुंबई की सड़कों पर काफी भीड़ थी। रोड शो पूरा करने के बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस भारी मात्रा में खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में घूमकर वंदे मातरम की गूंज के साथ फैंस शुक्रिया भी किया। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या वंदे मातरम गाने में सबसे आगे थे। इन दोनों को देखकर फैंस में भी काफी जोश भर गया था।
वंदे मातरम 🇮🇳 pic.twitter.com/j5D4nMMdF9
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
टीम इंडिया को मिले 125 करोड़ रुपये
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को सम्मानित करने के लिए एक छोटा सा प्रोग्राम भी रखा गया था। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से पूरी टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक भी दिया गया। जिसके लिए पूरी टीम को एक साथ स्टेज पर बुलाया गया था।
Virat Kohli and Rohit Sharma lifting the World Cup trophy at the Marine Drives. 🏆
– Picture of the Day! 🇮🇳 pic.twitter.com/MT1GCqYrEx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
ये भी पढ़ें:- BCCI ने टीम इंडिया को सौपा 125 करोड़ रुपये का चेक, कोहली ने बुमराह को लेकर कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें:- ट्रोलर्स बने फैन! जिस वानखेड़े में हुए थे ट्रोल, गूंज उठा ‘हार्दिक हार्दिक’ की आवाज से, देखें Video
The post वानखेड़े में गूंजा ‘वंदे मातरम’, विराट-हार्दिक ने बना दिया माहौल; देखें खास Video appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment