Header Ads

WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, SA चैंपियंस के खिलाफ संघर्ष करते दिखे बल्लेबाज

South Africa Champions vs India Champions: दुनियाभर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग के तहत 15वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस की टीम आमने-सामने रही। जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन ठोके। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी और 54 रन से मुकाबला हार गई।

जैक्स स्नाइमन की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से जैक्स स्नाइमन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 73 रन जड़े, तो वहीं रिचर्ड लेवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 5 चौके-5 छक्के कूट 240 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। कप्तान जैक्स कालिस 17 रन बनाकर आउट हुए।

हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी 

इंडिया चैंपियंस के गेंदबाज इस मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए। धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए। उन्हें एक विकेट मिला। विनय कुमार ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला। हरभजन सिंह काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। युवराज सिंह ने 2 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट निकाला।

यूसुफ पठान ने ठोकी फिफ्टी

साउथ अफ्रीका की ओर से दिए गए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम को एक के बाद एक झटके लगे। रॉबिन उथप्पा 10 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। नमन ओझा 7 गेंदों में 5, सुरेश रैना 24 गेंदों में 21, अंबाती रायुडू 6 गेंदों में 2, युवराज सिंह 5 गेंदों में 5 और इरफान पठान 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। अंत तक यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 54 रन जड़े। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इंडिया चैंपियंस की सेमीफाइनल में एंट्री 

हालांकि इस हार के बावजूद इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। ये मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस ने इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: WCL 2024: सरेल इरवे का तूफानी शतक, वहाब रियाज की कुटाई, SA चैंपियंस ने PAK चैंपियंस को रौंदा 

ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने कैच पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बाउंड्री से पैर टच होने की बताई सच्चाई 

ये भी पढ़ें: वहाब रियाज ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा है तूफान

The post WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, SA चैंपियंस के खिलाफ संघर्ष करते दिखे बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.