Header Ads

IND vs ZIM: तीसरे मैच से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना लगभग तय, मैच विनर की होगी वापसी

Zimbabwe vs India: टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक भारत और एक जिम्बाब्वे ने जीता है। पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी लेकिन दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि पहले ही मैच में जुरेल फ्लॉप हो गए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में ध्रुव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अब तीसरे मैच से पहले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ हरारे में जुड़ गए हैं।

दरअसल संजू को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि उनको टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था लेकिन अब तीसरे मैच में संजू को जुरेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में संजू का प्रदर्शन ध्रुव जुरेल के मुकाबले काफी शानदार रहा था। जिसके चलते संजू को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था।

भारत ने 100 रन से जीता दूसरा मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 100 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से काफी खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली। अभिषेक शर्मा का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच था और अपने दूसरे ही मैच में अभिषेक ने ताबड़तोड़ शतक ठोका।


महज 47 गेंदों पर अभिषेक ने ये शतक मारा था। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी कमाल की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रनों पर ढेर हो गई थी।

ये भी पढ़ें;- Video: कौन हैं अभिषेक शर्मा? 6,6,6 ठोक शतक जमाया, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां

ये भी पढ़ें;- ‘किसी ने मुझे नहीं समझा..’, अपने ब्रेक को लेकर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

The post IND vs ZIM: तीसरे मैच से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना लगभग तय, मैच विनर की होगी वापसी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.