Header Ads

4 साल बाद प्लेइंग 11 में वापसी, लॉर्ड्स में बचाएगा इंग्लैंड की लाज! भारतीय बल्लेबाजों की अब होगी असली परीक्षा

Jofra Archer: लॉर्ड्स में टीम इंडिया से भिड़ने के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। एजबेस्टन में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम में एक बदलाव किया गया है। जोश टंग को अंतिम ग्यारह में से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टंग की जगह पर चार साल से टेस्ट टीम में अपने लौटने की राह देख रहे खूंखार गेंदबाज की एंट्री हुई है। इस गेंदबाज का नाम है जोफ्रा आर्चर। लॉर्ड्स की पिच पर आर्चर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। पिच से मदद और अपनी रफ्तार के दम पर वह इंडियन बैटर्स को दिन में तारे दिखाने का हुनर भी रखते हैं।

4 साल बाद वापसी

सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए बड़ी चाल चली है। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया है। आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ऐसे में वह अपनी रफ्तार के दम पर छाप छोड़ने को भी बेकरार होंगे। आर्चर ने लॉर्ड्स में अब तक कहने को तो एक टेस्ट मैच ही खेला और 5 विकेट झटके हैं। हालांकि, हर कोई आर्चर की काबिलियत से परिचित है। नई गेंद से अगर आर्चर को स्विंग मिली, तो वह भारत के सबसे मजबूत पक्ष यानी टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं।

इंग्लैंड में जोरदार है रिकॉर्ड

इंग्लैंड में आर्चर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। घरेलू सरजमीं पर अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में आर्चर ने कुल 30 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा वह दो बार कर चुके हैं। कहने का मतलब यह है कि आर्चर के प्लेइंग 11 में आने से टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है। लॉर्ड्स के मैदान से पिच की जो हरी-भरी तस्वीर सामने आई है उसको देखते हुए जोफ्रा इंडियन बैटर्स की अग्निपरीक्षा ले सकते हैं।

The post 4 साल बाद प्लेइंग 11 में वापसी, लॉर्ड्स में बचाएगा इंग्लैंड की लाज! भारतीय बल्लेबाजों की अब होगी असली परीक्षा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.