IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा का हाहाकार, शतक ठोक रचा इतिहास
IND vs ZIM Abhishek Sharma Century Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 24 घंटे में ही जीरो से हीरो बन गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज अभिषेक ने रविवार को खेले गए दूसरे मैच में हाहाकार मचा दिया। उन्होंने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 46 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक शतक कूट डाला। इस हाहाकारी शतक के साथ अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया।
सबसे कम इनिंग में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा भारत के लिए सबसे कम इनिंग में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने डेब्यू के बाद दूसरी ही पारी में ये रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम दर्ज था। उन्होंने 3 इनिंग में सेंचुरी जड़ी थी। वहीं केएल राहुल ने पहला शतक जमाने के लिए 4 इनिंग ली थीं।
इसी के साथ अभिषेक शर्मा सबसे कम उम्र में भारत के लिए शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 23 साल 307 दिन में ये शतक जमाया। सबसे कम उम्र में शतक जमाने के मामले में यशस्वी जायसवाल शीर्ष पर हैं। उन्होंने 21 साल 279 दिन में पिछले साल नेपाल के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था।
The post IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा का हाहाकार, शतक ठोक रचा इतिहास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment