विराट कोहली को नहीं मना पाई BCCI, जल्द लग सकती है रिटायरमेंट पर मुहर
Virat Kohli Retirement: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, इसको लेकर कोहली ने बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई ने कोहली से अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर फिर से विचार करने की बात कही है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई कोहली नहीं मना पा रही है और जल्द ही विराट अपने रिटायरमेंट पर मुहर लगा सकते हैं।
अपने फैसले पर अड़े कोहली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अभी भी उनके मन में बदलाव की उम्मीद है। बोर्ड कोहली के साथ तब से बातचीत कर रहा है, जब से उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कोहली अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ विराट से पहले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
TEST CRICKET NEEDS VIRAT KOHLI.
– Brian Lara’s Instagram post. 🔥 pic.twitter.com/Fz1bQFEcj7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया ” कोहली ने दो सप्ताह पहले सेलेक्टर्स को सूचित किया था। वे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वह अभी भी अपने रुख पर अड़े हुए हैं। अंतिम फैसला अगले सप्ताह होने वाली चयन बैठक के बाद लिया जाएगा। ” वहीं अब फैंस को विराट के आखिरी फैसले का इंतजार हो रहा है।
Sachin Tendulkar in his autobiography “In 2007, when I was contemplating retirement, Sir Viv Richards called me & convinced me that there is a lot of Cricket left in me, He encouraged me”.
– Hope someone does this for Virat Kohli, He is 36 & still has lot of cricket left in him. pic.twitter.com/P1GjtQcwOx
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 10, 2025
आईपीएल 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने 11 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 505 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में कोहली नंबर-4 पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड सीरीज से कटेगा मोहम्मद शमी का पत्ता? सामने आया बड़ा अपडेट
The post विराट कोहली को नहीं मना पाई BCCI, जल्द लग सकती है रिटायरमेंट पर मुहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment