Header Ads

Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’

ECI T10 Romania Austria vs Romania: आपने क्रिकेट के मैदान में एक से एक रन चेज देखे होंगे, लेकिन ऐसा रन चेज शायद ही देखा हो। जी हां, हम बात कर रहे हैं- 2 ओवर में 61 रन के ऐसे रन चेज की, जिसका होना लगभग नामुमकिन था, लेकिन ऑस्ट्रिया की टीम ने कमाल करते हुए क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। इस अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय रन चेज को देख क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े हो गए।


पहले रोमानिया ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 




ये नजारा यूरोपियन क्रिकेट में ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। ECI T10 Romania 2024 के तहत 10-10 ओवर के मुकाबले में रोमानिया की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 167 रन कूट डाले। रोमानिया के बल्लेबाज अरियान मोहम्मद ने 39 गेंदों में 11 चौके-8 छक्के ठोक नाबाद 104 रन जड़े तो वहीं मोहम्मद मोइज ने 14 गेंदों में 9 चौके-1 छक्का जड़कर 42 रन बनाए।



Austria chase 6️⃣1️⃣ runs in last 2 overs! 🤯#EuropeanCricket #EuropeanCricketInternational #StrongerTogether pic.twitter.com/Y8bLptmT56


— European Cricket (@EuropeanCricket) July 15, 2024





कप्तान आकिब इकबाल की तूफानी पारी 




पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया की टीम के लिए ये चेज लगभग नामुमकिन था। उसके तीन विकेट अच्छी शुरुआत दिलाकर आउट हो गए। इसके बाद स्थिति ये बनी कि आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए थे। आठवें ओवर तक ऑस्ट्रिया की टीम 107 रन ही बना सकी थी, लेकिन 9वें ओवर में जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। ऑस्ट्रिया के कप्तान आकिब इकबाल ने ऐसा तूफान मचाया कि इस ओवर में 41 रन ठोक डाले। इसमें एक वाइड पर चौका, दो नो बॉल पर छक्के और एक वाइड अलग से आई।



CHAMPIONS! 🏆


Austria claims the ECI Romania title with a stellar performance, winning 4️⃣ out of six games!#EuropeanCricket #StrongerTogether pic.twitter.com/9iQ0IUXQPA


— European Cricket (@EuropeanCricket) July 14, 2024





19 गेंदों में जड़े 72 रन




इसके बाद लास्ट ओवर में इमरान आसिफ ने एक छक्का ठोकने के बाद आकिब को स्ट्राइक दे दी। फिर आकिब ने लगातार तीन छक्के ठोक 9.5 ओवर में ही टीम को जीत अविश्वसनीय दिला दी। आकिब ने इस मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों में 2 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 72 रन जड़े। वहीं इमरान आसिफ ने 12 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोक नाबाद 22 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है। इसी के साथ ऑस्ट्रिया ने शानदार प्रदर्शन के साथ ईसीआई रोमानिया खिताब का अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रिया ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की थी।


ये भी पढ़ें: युवराज-हरभजन-रैना के वीडियो पर मचा बवाल, पैरालंपिक कमेटी ने की शिकायत 


ये भी पढ़ें: युवराज ने अपनी ऑल टाइम बेस्‍ट 11 से धोनी को किया बाहर, ‘दुश्मन’ को किया शामिल, जानें किन भारतीयों को मिली जगह 


ये भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापस आ रहा है वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी? सेलेक्टर ने दिया जवाब 


ये भी पढ़ें: Paris Olympics: 14 साल उम्र, भारत की सबसे युवा एथलीट, कौन हैं धिनिधि देसिंघु? जो ओलंपिक में रच सकती हैं इतिहास 



ये भी पढ़ें: Video: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल, क्या PCB ने कर दिया खेल?



The post Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’ appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T9cwD9

No comments

Powered by Blogger.