Header Ads

WCL 2024: शरजील खान और शोएब मलिक ने मचाई तोड़फोड़, पाकिस्तान चैंपियंस ने लगाया दोहरा शतक

Pakistan Champions vs South Africa Champions: दुनियाभर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर मैदान में खेलते नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) के तहत मंगलवार को पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच नॉर्थेंपटन में मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन कूट डाले।

शरजील खान ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रन जड़े। दूसरी ओर शोएब मलिक ने भी जलवा दिखाया। उन्होंने शानदार फिफ्टी जमाई। शोएब ने 26 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के ठोक 196.15 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन जड़े। शाहिद अफरीदी ने 10 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 20 रन कूटे। अब्दुल रज्जाक ने 15 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के जमाकर नाबाद 25 रन बनाए।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान चैंपियंस ने इससे पहले 7 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस को 79 रन से हराया था। इस मैच में भी शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रन जड़े थे। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 68 रन से शिकस्त दी थी। इस मैच में कामरान अकमल ने 77 और शरजील खान ने 72 रन की पारी खेली थी। इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस से 10 जुलाई को होगा।

The post WCL 2024: शरजील खान और शोएब मलिक ने मचाई तोड़फोड़, पाकिस्तान चैंपियंस ने लगाया दोहरा शतक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.