IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर उठा सवाल
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए थे। फिलहाल इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद है। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल नीतीश रेड्डी के ओवर में जब बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे गेंद उनके राइट पैड पर लगी, इस दौरान कप्तान गिल ने खिलाड़ियों से पूछा कि क्या गेंद बल्ले से लगी है तो खिलाड़ियों ने मना किया और गिल ने डीआरएस ले लिया। हालांकि फील्ड अंपायर ने पहले ही इसको नॉटआउट दे दिया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….
The post IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर उठा सवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment