कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, आखिर किस वजह से लिया बड़ा फैसला
Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल स्मिथ ने यह फैसला 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया है, जहां वो युवाओं को मौका देना चाहते हैं।
उन्होंने रिटायरमेंट के बाद कहा, ‘यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया है। अब युवा खिलाड़ियों के लिए 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार मौका है। इसलिए ऐसा लगता है कि संन्यास लेना का यह सही समय है।’
🚨 STEVEN SMITH ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM ODI CRICKET. 🚨 pic.twitter.com/OBkNCLsbG6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड
स्मिथ ने 170 वनडे मैचों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 35 फिफ्टी शामिल हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर 164 रन था। स्मिथ ने वनडे में 129 पारियों में 5000 रन पूरे किए, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे तेज पांच हजार रन हैं। स्मिथ ने 2016 में भारत के खिलाफ जॉर्ज बेली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी की थी, जो वनडे में इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। स्मिथ ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 10 फिफ्टी जड़ी हैं।
स्मिथ ने 64 मैचों में की टीम की कप्तानी
स्मिथ ने अपना वनडे करियर 170 मैचों के साथ समाप्त किया, जिससे वह वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के 16वें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। स्मिथ ने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, जिसमें उनकी जीत का प्रतिशत 50 रहा। उनकी कप्तानी में टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और भारत को हराने में सफल रही। स्मिथ की कप्तानी में 2023-24 के दौरान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
यह भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद Steve Smith का बड़ा ऐलान, वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
The post कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, आखिर किस वजह से लिया बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment