Header Ads

Champions Trophy 2025: फाइनल में एंट्री के बाद भावुक हुए केएल राहुल, छलक पड़ा दिल का दर्द

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार 42 रनों की पारी खेलकर मैच फिनिश किया था। टीम इंडिया ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होते हैं। जिसके बारें में अब राहुल ने दिल खोलकर बात की है।

बार-बार बदल रहा है राहुल का बल्लेबाजी ऑर्डर  

शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में 1 से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा, ‘ मैं टीम इंडिया के लिए सच में और क्या कर सकता हूँ? मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहा था और आप जानते हैं कि उन गेंदों का सामना करना कितना मुश्किल है। वहां से आकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग है, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। पिछले 4-5 सालों से मैं इसी तरह वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे बल्लेबाजी आर्डर में ऊपर-नीचे जाने की आदत है। मुझसे जहां भी खेलने के लिए कहा जाता है, मैं वहां खेलकर खुश हूँ और इसने मुझे अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है।’

टीम के लिए सब कुछ कर चुके हैं केएल राहुल 

टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज केएल राहुल ने हर भूमिका निभाई है। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले एक साल में इसने मुझे अपनी बाउंड्री हिटिंग स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद की है। 2020 से, मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। लोग भूल जाते हैं कि मैं यहीं खेल रहा हूं। हर बार जब मैं किसी सीरीज में प्रदर्शन करता हूं और वनडे क्रिकेट से ब्रेक होता है, तो अगली सीरीज आने पर, ‘वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेगा?’ ऐसे सवाल उठने लगते हैं। कभी-कभी, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर सोचता हूं, ‘मैं और क्या कर सकता हूं?’ जहां भी मुझे खेलने के लिए कहा गया है, मैं खेला हूं और मुझे लगता है कि मैंने रोहित के कहे अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया है।’

कप्तान रोहित ने किया राहुल को सपोर्ट 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुरे समय में केएल राहुल को सपोर्ट किया है। जिसके बारें में बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘ रोहित ने मेरा सपोर्ट किया है, हमेशा मेरा साथ दिया है, और कप्तान का वह विश्वास मेरे लिए बहुत अहम है। मुझे बस बल्लेबाजी करना पसंद है। 30 गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने में भी मजा है। उसमें भी दबाव है – एक गलत शॉट और आप टीम को निराश कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें: SA vs NZ: जो कोई नहीं कर पाया वो केन विलियमसन ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

The post Champions Trophy 2025: फाइनल में एंट्री के बाद भावुक हुए केएल राहुल, छलक पड़ा दिल का दर्द appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.