Team India को 5 सालों के बाद मिला MS Dhoni का रिप्लेसमेंट! मैच खत्म करने की कला में है माहिर
वनडे विश्व कप 2019 के बाद दिग्गज MS Dhoni ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी के बाद Team India ने कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका दिया। जिसमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल का नाम शामिल है। लगभग 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया है। यह खिलाड़ी भी धोनी की तरह मैच फिनिश करने की कला में माहिर है।
KL RAHUL IN ODI TOURNAMENTS:
World Cup – 58.07 Average.
Champions Trophy – 106 Average.
Asia Cup – 58.07 Average.Mind blowing numbers for a player who has been questioned his position every time ⚡ pic.twitter.com/fw8AAqX5Ik
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
Team India को मिला धोनी का उत्तराधिकारी
महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज निचले क्रम में आकर मैच खत्म करते थे। इसके अलावा वो विकेटकीपर होने के नाते गेंदबाजों और कप्तान दोनों की मैदान पर मदद भी करते थे। डीआरएस में भी धोनी का बहुत ज्यादा योगदान होता था। अब इन सभी जिम्मेदारियों को केएल राहुल ने उठाना शुरु कर दिया है। राहुल धोनी की तरह सिर्फ छक्के मारकर मैच ही फिनिश नहीं करते हैं बल्कि अब वो गेंदबाजी के दौरान भी बतौर विकेटकीपर मदद करने लगे हैं।
जिसके कारण ही अब उनका रोल टीम इंडिया की जीत में बढ़ता जा रहा है। केएल राहुल आईसीसी टूर्नामेंट में भी लगातार टीम इंडिया के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखकर ही ये कहा जाने लगा है कि Team India को लंबे इंतजार के बाद महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी मिल गया है।
“He is the most selfless cricketer”🗣️ #NavjotSinghSidhu appreciates the Adaptability & Flexibility that #KLRahul has shown, after he scored the winning runs for 🇮🇳 in the Semi finals vs Australia.
Can he score the winning runs again in the finals for #TeamIndia?… pic.twitter.com/4DyIEuFxOK
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हैं सुपरहिट
बात अगर केएल राहुल के पिछले 5 मुकाबलों की करें तो उन्होंने 2 बार मैच फिनिश किया है। सेमीफाइनल में राहुल ने नाबाद 42 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 1 कैच भी पकड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ राहुल की बल्लेबाजी ही नहीं आई थी। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी राहुल ने नाबाद 41 रनों की अहम पारी खेली थी. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी राहुल ने अहम 40 रन जोड़े थे। मौजूदा समय में केएल नंबर 5 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में वो छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच जीता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट का नया बादशाह बना अफगानी खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम
The post Team India को 5 सालों के बाद मिला MS Dhoni का रिप्लेसमेंट! मैच खत्म करने की कला में है माहिर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment