Champions Trophy 2025 के फाइनल से पहले जान लीजिए यह 4 अहम नियम, बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन?
Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का टिकट टीम इंडिया ने कटा लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि, फाइनल मैच से पहले कुछ सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में उठ रहे हैं। वैसे तो दुबई में बारिश होने की संभावना कम ही रहती है, लेकिन अगर खिताबी मुकाबले में इंद्र देव का मूड खराब हुआ, तो फिर क्या होगा।
A clinical performance by India as they become the first team to reach3️⃣consecutive #ChampionsTrophy finals 🤩#INDvAUS pic.twitter.com/m18KpULOkQ
— ICC (@ICC) March 4, 2025
आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर फाइनल मैच में बारिश विलेन बनती है, तो ओवर कम किए जाएंगे। मगर हर हाल में 20 ओवर का मैच कराया जाएगा। अब अगर 9 मार्च को झमाझम बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो रिजर्व-डे भी रखा गया है। यानी खिताबी मुकाबला 10 मार्च को भी पूरा किया जा सकेगा। फाइनल मैच टाई रहने की स्थिति में मुकाबला का नतीजा सुपर ओवर की मदद से निकाला जाएगा।
अब अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है, तो दोनों टीमों को फिर से सुपर ओवर खेलना होगा। यानी इस बार ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को जीत मिलने वाले नियम को खत्म कर दिया गया है। भगवान ना करें, लेकिन अगर 9 और 10 मार्च दोनों ही दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर हो जाएगी।
The post Champions Trophy 2025 के फाइनल से पहले जान लीजिए यह 4 अहम नियम, बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment