टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 20 साल लंबे करियर पर लगााया ब्रेक
Sharath Kamal Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने अपने 20 साल लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया है। शरत आखिरी बार डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में छह बार गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। वहीं, एशियाई खेलों में भी भारतीय दिग्गज का जलवा रहा और उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि, पिछले साल पेरिस ओलंपिक में शरत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। रिटारमेंट का ऐलान करते हुए शरत ने भावुक पोस्ट लिखा।
Sharath Kamal announces retirement from international TT after an illustrious career.. WTT will be his last as a professional player @sharathkamal1 pic.twitter.com/VKoQ1V6MBm
— Indro (@indraneel0) March 5, 2025
The post टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 20 साल लंबे करियर पर लगााया ब्रेक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment