IND vs AUS: एक पारी के दम पर विराट कोहली ने बना दिए दस रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
Virat Kohli: विराट कोहली की 84 रनों की जोरदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने मंगलवार को कंगारुओं को चार विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, जहां टीम ने पहले पावरप्ले में ही कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विराट ने मोर्चा संभाला और श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और आखिर में केएल राहुल के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई।
मैच में विराट ने जैसे ही फिफ्टी पूरी की, वैसे ही वो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तीन हाफ सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। विराट ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। अपनी पारी के दम पर विराट ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही नहीं चेज मास्टर कहा जाता है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post IND vs AUS: एक पारी के दम पर विराट कोहली ने बना दिए दस रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment