INDM vs AUSM: भारत के बॉलिंग अटैक से हुआ खिलवाड़, शेन वॉटसन और बेन डंक ने रच दिया इतिहास
INDM vs AUSM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में आज टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जहां पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम को सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करके नया रिकॉर्ड बना दिया। शेन वॉटसन और बेन डंक ने शानदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया। इंडिया मास्टर्स के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के आगे नतमस्तक नजर आए।
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐱𝟐! 🤯
Ben Dunk and Shane Watson put on a masterclass with 𝐭𝐰𝐢𝐧 𝐡𝐮𝐧𝐝𝐫𝐞𝐝𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐚 𝟐𝟎𝟎+ 𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝! 👏
📺 Catch it LIVE NOW ➡️ @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/gJFQ2h50hJ
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
शेन वॉटसन और बेन डंक ने रचा इतिहास
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका साथ देने उतरे कप्तान शेन वॉटसन ने 52 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक ने वॉटसन से भी खतरनाक बल्लेबाजी की।
डंक ने सिर्फ 53 गेंदों में ही 132 रनों की नाबाद पारी खेली। बेन की इस पारी में 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 93 गेंदों में 236 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप हुई। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए। इंडिया के लिए सिर्फ पवन नेगी को ही विकेट मिला। बाकी सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है।
𝐖𝐚𝐭𝐭𝐨 𝐱 𝐃𝐮𝐧𝐤 = 𝐃𝐞𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧! 🤯
A record-breaking 𝑷𝒂𝒓𝒕𝒏𝒆𝒓𝒔𝒉𝒊𝒑! Back-to-back 𝑪𝒆𝒏𝒕𝒖𝒓𝒊𝒆𝒔! What a 𝑺𝒑𝒆𝒄𝒕𝒂𝒄𝒍𝒆! 🚀#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/UAPF2JKzca
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
टीम इंडिया को भी मिली अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की इस पारी के जवाब में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आक्रामक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पावरप्ले में 18 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। उनका साथ देने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने भी 19 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें: रोक सको तो रोक लो! टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, पूर्व खिलाड़ी ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
The post INDM vs AUSM: भारत के बॉलिंग अटैक से हुआ खिलवाड़, शेन वॉटसन और बेन डंक ने रच दिया इतिहास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment