Header Ads

VIDEO: 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया हाहाकार, छक्के-चौके की कर दी बारिश

INDM vs AUSM: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लगभग 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसके बाद से वो चैरिटी लीग में ही खेलते हुए नजर आते हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में महान सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पर उन्होंने 51 वर्ष की उम्र में भी अपने बल्ले का जादू दिखाया है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर का जादू देखने को मिल रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया तहलका

इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस फैसले को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान शेन वॉटसन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक के शानदार शतक के दम पर 20 ओवरों में 269 रन बना दिए।

 जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेली। महान सचिन ने 51 वर्ष की उम्र में भी 33 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के एक स्टेट में छक्के ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। हालांकि उसके बाद भी टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में अब तक इंडिया मास्टर्स की टीम ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है, तो वहीं सिर्फ एक बार उनकी टीम हारी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। इससे पहले खेले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। बात आज के मुकाबले की करें तो सचिन तेंदुलकर के अलावा मैच में कोई अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। जिसके कारण ही टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत का चौका नहीं मार सकी।

ये भी पढ़ें: INDM vs AUSM: भारत के बॉलिंग अटैक से हुआ खिलवाड़, शेन वॉटसन और बेन डंक ने रच दिया इतिहास

The post VIDEO: 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया हाहाकार, छक्के-चौके की कर दी बारिश appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.