VIDEO: 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया हाहाकार, छक्के-चौके की कर दी बारिश
INDM vs AUSM: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लगभग 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसके बाद से वो चैरिटी लीग में ही खेलते हुए नजर आते हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में महान सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पर उन्होंने 51 वर्ष की उम्र में भी अपने बल्ले का जादू दिखाया है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर का जादू देखने को मिल रहा है।
𝐓𝐡𝐚𝐭’𝐬 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨 𝐢𝐭! 😎
𝙎𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣 𝙩𝙞𝙣𝙜𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙩𝙝𝙖𝙩 𝙨𝙞𝙜𝙣𝙖𝙩𝙪𝙧𝙚 𝙨𝙩𝙧𝙖𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙨𝙞𝙭! 🚀✨#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/A11weJAGox
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया तहलका
इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस फैसले को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान शेन वॉटसन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक के शानदार शतक के दम पर 20 ओवरों में 269 रन बना दिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेली। महान सचिन ने 51 वर्ष की उम्र में भी 33 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के एक स्टेट में छक्के ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। हालांकि उसके बाद भी टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
𝐒𝐢𝐠𝐧𝐞𝐝, 𝐒𝐞𝐚𝐥𝐞𝐝, 𝐓𝐞𝐧𝐝𝐮𝐥𝐤𝐚𝐫𝐞𝐝! 🏏
Sachin Tendulkar turns back the clock with a sensational 5️⃣0️⃣! 👑#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/Y4uVIeXY21
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में अब तक इंडिया मास्टर्स की टीम ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है, तो वहीं सिर्फ एक बार उनकी टीम हारी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। इससे पहले खेले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। बात आज के मुकाबले की करें तो सचिन तेंदुलकर के अलावा मैच में कोई अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। जिसके कारण ही टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत का चौका नहीं मार सकी।
ये भी पढ़ें: INDM vs AUSM: भारत के बॉलिंग अटैक से हुआ खिलवाड़, शेन वॉटसन और बेन डंक ने रच दिया इतिहास
The post VIDEO: 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया हाहाकार, छक्के-चौके की कर दी बारिश appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment