SA vs NZ: तबाह हुआ 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में रचिन-विलियमसन की जोड़ी के नाम जुड़ा बड़ा कीर्तिमान
Rachin Ravindra Kane Williamson: रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 21 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। कीवी टीम के दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के मजबूत बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। रचिन ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा और वनडे करियर का पांचवां शतक ठोका, तो विलियमसन ने भी खूब गर्दा उड़ाया। रचिन-विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी निभाई, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है।
Rachin Ravindra celebrates his century with a big smile and a hug from Kane Williamson amidst a jubilant dugout.#NZvSA #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/3T5rfqBV88
— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 5, 2025
रचिन-विलियमसन की जोड़ी का कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के नाम दर्ज हो गया है। रचिन-विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 164 रन की पार्टनरशिप जमाई। रचिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों पर 108 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान रचिन ने 13 चौके और एक छक्का जमाया। वहीं, केन विलियमसन ने 94 गेंदों पर 102 रन ठोके। कीवी टीम के दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 21 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
RACHIN RAVINDRA HAS 5 ODI HUNDREDS & ALL CAME IN ICC EVENTS 🥶
HUNDRED FOR KANE WILLIAMSON IN CHAMPIONS TROPHY SEMI-FINAL🎃#NZvsSA #RachinRavindra pic.twitter.com/j7NkDoLeOu— Shivam Verma (@Shivam_Verma_98) March 5, 2025
रचिन-विलियमसन ने नाथन एस्टल और स्कॉट स्टाइरिस के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। एस्टल और स्टाइरिस ने साल 2004 में अमेरिका के खिलाफ खेलते हुए 163 रन जोड़े थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सबसे बड़ी पार्टनरशिप जमाने का रिकॉर्ड रचिन और विलियमसन के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने पॉल कॉलिंगवुड और औवेस शाह के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इंग्लैंड के इन दोनों बैटर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 2009 में 163 रन जोड़े थे।
रचिन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रचिन रविंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक जमाया। रचिन सबसे कम पारियां खेलकर आईसीसी एकदिवसीय टूर्नामेंट में पांच शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अब रचिन के नाम दर्ज हो गया है। रचिन ने विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। रचिन कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन के बाद सबसे कम उम्र में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने यह मुकाम 25 साल 107 दिन की उम्र में हासिल किया है।
The post SA vs NZ: तबाह हुआ 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में रचिन-विलियमसन की जोड़ी के नाम जुड़ा बड़ा कीर्तिमान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment