Header Ads

SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के साथ बुक की फाइनल में सीट, फिर चकनाचूर हुआ साउथ अफ्रीका का सपना

SA vs NZ Semifinal: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। मिचेल सैंटनर की अगुवाई में कीवी टीम लाहौर से अब दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ेगी। एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 362 रन लगाए। रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने शतक जमाया, तो अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी। 363 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी। डेविड मिलर का शतक भी प्रोटियाज टीम के काम नहीं आ सका।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का सरेंडर

363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रयान रिकेल्टन सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वेन डर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। बावुमा 71 गेंदों में 56 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने। वहीं, रासी डुसेन 69 रन बनाकर आउट हुए। एडम मार्करम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 31 रन बनाकर रचिन रविंद्र की फिरकी में उलझकर रह गए। क्लासन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।

अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 67 गेंदों में 100 रन की धांसू पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 43 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, मैट हेनरी ने दो विकेट अपने नाम किए।

रचिन-विलियमसन ने ठोका शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग सिर्फ 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए। दूसरे विकेट के लिए रचिन-विलियमसन ने 164 रन जोड़े। रचिन ने 101 गेंदों पर 108 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, विलियमसन ने 94 गेंदों में 102 रन ठोके। डेरिल मिचेल भी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 49 रन का योगदान दिया।

अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 49 रन ठोके। फिलिप्स ने 181 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए छह चौके और एक सिक्स जमाया, जिसके बूते न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 362 रन लगाने में सफल रही। खिताबी मुकाबले में अब न्यूजीलैंड की भिड़ंत 9 मार्च को टीम इंडिया के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

The post SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के साथ बुक की फाइनल में सीट, फिर चकनाचूर हुआ साउथ अफ्रीका का सपना appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.