Header Ads

ओलंपिक में 1 दिन पहले ही शुरू हो जाएगा भारत का इवेंट, देखें पूरी सूची

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार भारतीय टीम अब तक के सबसे बड़े दल के रूप में प्रवेश करेगा। टूर्नामेंट भले ही 26 जुलाई से शुरू हो रहा हो लेकिन भारत के इवेंट 26 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे। भारत इस बार 112 खेलों में से 16 खेल में दावेदारी पेश करता हुआ नजर आएगा। इसमें देश की 47 महिला और 65 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत ने पिछले ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे। इस बार भारत के मेडल की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। भारत के ओलंपिक में कब-कब और कौन से खेल होंगे इसकी सूची सामने आ गई है।

यहां देखें भारत के कब-कब इवेंट होंगे 

25 जुलाई 

खेल  इवेंट 
तीरंदाजी (आर्चरी) महिला इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड
पुरुष इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड

27 जुलाई 

हॉकी भारत बनाम न्यूजीलैंड
बैडमिंटन पुरुष और महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज
पुरुष और महिला डबल्स ग्रुप स्टेज
बॉक्सिंग राउंड ऑफ 32
रोइंग पुरुष सिंगल्स सक्लस हीट्स
शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिस महिला और पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32
टेनिस महिला और पुरुष सिंगल्स पहला राउंड
महिला और पुरुष डबल्स पहला राउंड

28 जुलाई 

तीरंदाजी महिला टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
रोइंग पुरुष सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड
शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
तैराकी पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स
महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल हीट्स
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल एसएफ

29 जुलाई

तीरंदाजी पुरुष टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
ह़ॉकी भारत बनाम अर्जेंटीना
रोइंग पुरुष सिंगल स्कल्स एसएफ ई/एफ
शूटिंग ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
तैराकी पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल
टेबल टेनिस पुरुष और महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 64
टेनिस दूसरे राउंड के मैच

30 जुलाई 

तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन-1
हॉकी भारत बनाम आयरलैंड
रोइंग पुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल
शूटिंग ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड
टीम मेडल मैच
ट्रैप पुरुष फाइनल

31 जुलाई 

बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल
घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन-2
रोइंग पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल
शूटिंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन
पुरुष क्वालिफिकेशन
ट्रैप महिला फाइनल
टेबल टेनिस राउंड ऑफ 16
टेनिस पुरुष डबल्स सेमीफाइनल

1 अगस्त

एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
बैडमिंटन पुरुषों और महिलाओं के डबल्स क्वार्टर फाइनल
पुरुषों और महिलाओं के सिंगल्स राउंड ऑफ 16
ह़ॉकी भारत बनाम बेल्जियम
गोल्फ पुरुषों का राउंड-1
जूडो महिलाओं का 78 किग्रा राउंड ऑफ 32 से फाइनल तक
रोइंग पुरुषों का सिंगल स्कल्स एसएफ ए/बी
सेलिंग पुरुषों और महिलाओं की डिंगी रेस 1-10
शूटिंग 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों का फाइनल
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिलाओं का क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं का सिंगल क्वार्टर फाइनल
टेनिस पुरुषों का सिंगल क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त

तीरंदाजी मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट क्वालिफिकेशन
बैडमिंटन महिला डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
हॉकी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
गोल्फ पुरुष राउंड-2
रोइंग पुरुष सिंगल स्कल्स फाइनल
शूटिंग स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल
टेबल टेनिस पुरुष और महिला सिंगल्स सेमीफाइनल

3 अगस्त 

तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट फाइनल
बैडमिंटन महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
महिला डबल्स पदक मैच
बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल
गोल्फ पुरुष राउंड-3
शूटिंग स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन दिन-2
स्कीट महिला क्वालिफिकेशन दिन-1
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
स्कीट पुरुष फाइनल
टेबल टेनिस महिला सिंगल्स मेडल मैच
टेनिस पुरुष सिंगल्स मेडल मैच

4 अगस्त 

तीरंदाजी पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
एथलेटिक्स महिलाओं का 300 0 मीटर स्टीपलचेज राउंड-1
पुरुषों का लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन
बैडमिंटन महिला और पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स मेडल
मुक्केबाजी सेमीफाइनल
घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल
हॉकी पुरुषों का क्वार्टर फाइनल
गोल्फ पुरुषों का राउंड-4
शूटिंग 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
पुरुषों का क्वालिफायर स्टेज-1
स्कीट महिलाओं का क्वालिफिकेशन दिन-2
स्कीट महिलाओं का फाइनल
टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स मेडल मैच

5 अगस्त 

एथलेटिक्स पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड-1
महिलाओं की 5000 मीटर का फाइनल
बैडमिंटन महिला और पुरुष सिंगल्स मेडल मैच
शूटिंग स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का फाइनल
स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं की टीम राउंड ऑफ 16
कुश्ती महिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

6 अगस्त 

एथलेटिक्स पुरुषों का जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
पुरुषों की लॉन्ग जंप
बॉक्सिंग सेमीफाइनल
हॉकी पुरुषों का सेमीफाइनल
सेलिंग पुरुषों और महिलाओं की डिंगी मेडल रेस
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं की टीम क्वार्टर फाइनल
कुश्ती महिलाओं की 68 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

7 अगस्त 

एथलेटिक्स पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
मैराथन रेस वॉक
मिक्स्ड रिले
महिलाओं की 100 मीटर हर्डर रेस राउंड-1
महिलाओं की जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
पुरुषों की हाई जंप क्वालिफिकेशन
पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजी पुरुषों की 63.5 किग्रा और 80 किग्रा फाइनल
गोल्फ महिलाओं का राउंड-1
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं का टीम इवेंट क्वार्टर फाइनल
वेटलिफ्टिंग महिलाओं की 49 किग्रा
कुश्ती महिलाओं की 50 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच
महिलाओं की 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

8 अगस्त 

एथलेटिक्स पुरुषों का जेवलिन थ्रो फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ स्पेचेज
महिलाओं की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजी पुरुषों का 51 किग्रा और महिलाओं का 54 किग्रा फाइनल
हॉकी पुरषों का मेडल मैच
गोल्फ महिलाओं का राउंड-2 टेबल
टेनिस पुरुषों और महिलाओं का सेमीफाइनल
कुश्ती महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल
महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

9 अगस्त 

एथलेटिक्स महिलाओं और पुरुषों की 4×400 मीटर रिले राउंड-1
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल
महिलाओं का शॉट पुट फाइनल
पुरुषों का ट्रिपल जंप फाइनल
मुक्केबाजी पुरुषों की 71 किग्रा फाइनल
महिलाओं की 50 किग्रा फाइनल
पुरषों की 92 किग्रा फाइनल
महिलाओं की 66 किग्रा फाइनल
गोल्फ महिलाओं की राउंड-3
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं की टीम मेडल मैच
कुश्ती महिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

10 अगस्त 

एथलेटिक्स महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ फाइनल
महिलाओं की जैवलिन थ्रो फाइनल
पुरुषों की हाई जंप फाइनल
मुक्केबाजी महिलाओं की 57 किग्रा, पुरुषों की 57 किग्रा, महिलाओं का 75 किग्रा और पुरुषों की 92 किग्रा फाइनल
गोल्फ महिलाओं का राउंड-4
टेबल टेनिस पुरुषों और महिलाओं की टीम का मेडल मैच
कुश्ती महिलाओँ का 76 किग्रा क्वार्टरफाइनल और 76 किग्रा मेडल मैच

11 अगस्त

कुश्ती महिलाओं का 76 किग्रा मेडल मैच

ये भी पढ़ें:- ‘और यहां से पलट गया था पूरा मैच’…डेल स्टेन ने बताया फाइनल में कहां पलटी बाजी

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर और श्रीलंका दौरे को लेकर BCCI करने वाली है बड़ा ऐलान, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

 

The post ओलंपिक में 1 दिन पहले ही शुरू हो जाएगा भारत का इवेंट, देखें पूरी सूची appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.