Video: ‘मैं उनसे बहुत सीख रहा हूं’, इस दिग्गज की तारीफ में स्टार्क ने पढ़े कसीदे, कहा-हम भाग्यशाली हैं
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। टीम के कप्तान कमिंस पर भी सवाल उठे थे। हालांकि एडिलेड में अपने प्रदर्शन और कप्तानी से कमिंस ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज स्टार्क ने कप्तान कमिंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्टार्क ने पर्थ में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ने के साथ गेंदबाजी में सुधार का क्रेडिट कप्तान पैट कमिंस को दिया है। कमिंस की तारीफ करते हुए स्टार्क ने कहा, “मैं 7 सालों से कमिंस से बहुत कुछ सीख रहा हूं। इसी वजह से मैं अपनी गेंदबाजी में उस गेंद को शामिल किया है जो बाहर से अंदर की तरफ आती है। कमिंस शानदार खिलाड़ी है। वो एक दशक से ऐसा करता आ रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि वो हमारी टीम में हैं। कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
The post Video: ‘मैं उनसे बहुत सीख रहा हूं’, इस दिग्गज की तारीफ में स्टार्क ने पढ़े कसीदे, कहा-हम भाग्यशाली हैं appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment