Header Ads

4,6,4,6,4: जे बात! अभिषेक शर्मा ने दिखाई बेखौफ बल्लेबाजी, 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन

IND vs ZIM Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में तूफान मचा चुके अभिषेक शर्मा ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से भारतीय फैंस को मुरीद बना लिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 में 4 गेंदों में डक पर आउट होने वाले युवा खिलाड़ी ने दूसरे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और शानदार फिफ्टी कूट डाली।

अभिषेक ने पहले ही ओवर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। अभिषेक ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपना खाता छक्के के साथ खोला। ब्रायन बेनेट की दूसरी गेंद पर उन्होंने करारा छक्का ठोक जता दिया कि आज वे किस मूड में आए हैं। इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में डियोन मेयर्स की जमकर कुटाई की। इस ओवर में उन्होंने 5 गेंदो में 26 रन कूट डाले।

इस तरह कूटे 26 रन 

मेयर्स ने पहली गेंद रुतुराज गायकवाड़ को कराई तो ये बॉल वाइड चली गई। जिस पर गायकवाड़ ने एक रन लेकर अभिषेक को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद अगली गेंद पर अभिषेक ने 2 रन ले लिए। तीसरी पर अभिषेक ने बल्ले का मुंह खोला और करारा चौका ठोक डाला। इस चौके को ठोक अभिषेक कॉन्फिडेंस से लबरेज हो गए। उन्होंन अगली गेंद पर एक बार फिर बल्ला खोला और मैदान के बाहर लंबा छक्का ठोक अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। अगली गेंद पर उन्होंने फिर पुल शॉट लगाया और शॉर्ट फाइन लेग पर शानदार चौका कूट डाला।

अभिषेक का तूफान देख गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी के लिए आए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। अभिषेक ने पांचवीं गेंद पर घुटना मोड़ा और कवर के ऊपर से करारा छक्का ठोक डाला। अब बारी थी लास्ट बॉल की। अभिषेक इसे छोड़ने के मूड में बिलकुल भी नजर नहीं आए। उन्होंने शॉर्ट थर्ड की ओर करारा चौका ठोक डाला। इस तरह अभिषेक ने 5 गेंदों में 26 रन ठोके। मेयर्स के इस ओवर से कुल 28 रन आए। अभिषेक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंंडिया ने 11 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

The post 4,6,4,6,4: जे बात! अभिषेक शर्मा ने दिखाई बेखौफ बल्लेबाजी, 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.