ENG vs WI: इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने डेब्यू में रचा इतिहास, तोड़ डाला 48 साल पुराना रिकॉर्ड
ENG vs WI Gus Atkinson Debut Record: इंग्लैंड-वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखा दिया। गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक 7 विकेट चटका डाले। पहली पारी में इस शानदार गेंदबाजी से एटकिंसन क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गए।
गस एटकिंसन डेब्यू मैच में 7 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के तीसरे सबसे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जिसमें 5 मेडन ओवर भी शामिल रहे। यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट की एक पारी में अब तक का तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। एटकिंसन ने इस मामले में जॉन लीवर का 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने दिल्ली (1976) में भारत के खिलाफ 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
Gus Atkinson led the charge with the ball for England, returning sensational figures of 7/45 🔥#WTC25 | #ENGvWI 📝: https://t.co/sQBQvyy4Tt pic.twitter.com/THvuEZ1Vue
— ICC (@ICC) July 10, 2024
बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में जॉन फेरिस का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 1892 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 37 रन देकर 7 विकेट झटके थे। दूसरे स्थान पर डोमिनिक कॉर्क हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 1995 में 43 रन देकर 7 विकेट निकाले थे। एटकिंसन इसी के साथ अपने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट लेने वाले सातवें अंग्रेज खिलाड़ी भी बन गए।
The post ENG vs WI: इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने डेब्यू में रचा इतिहास, तोड़ डाला 48 साल पुराना रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment