Header Ads

WWE Saturday Night’s Main Event में होने वाले Goldberg के रिटायरमेंट मैच को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

WWE: कुछ ही घंटों बाद WWE Saturday Night’s Main Event देखने को मिलने वाला है. फैंस इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि वहां पर गोल्डबर्ग का आखिरी मैच होगा. कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने Raw में एंट्री की थी. इसके अलावा कंपनी के टॉप स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे. कुछ स्टार्स की वापसी भी हो सकती है, जिसमें सबसे पहला नाम रोमन रेंस का है.

ट्रिपल एच के एरा में लगातार बढ़िया काम हो रहा है. Saturday Night’s Main Event में भी वह फैंस को निराश नहीं करेंगे. इस बात की पूरी गारंटी है कि दर्शकों को अच्छा शो देखने को मिलेगा. हाल ही में खबर सामने आई था कि शो की सारी टिकटें भी बिक चुकी हैं. खैर हम आपको Saturday Night’s Main Event के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.

Saturday Night’s Main Event को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?

अटलांटा, जॉर्जिया में इस बार Saturday Night’s Main Event का 40वां संस्करण होने वाला है. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स हिस्सा लेंगे. इस मजेदार शो का मजा लेने के लिए भारतीय दर्शक भी पूरी तरह से तैयार हैं. आप जानते हैं कि भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है. हालांकि, Saturday Night’s Main Event नेटफ्लिक्स पर नहीं आएगा. बता दें भारत में यह इवेंट में 13 जुलाई को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह पांच बजे से होगी. फैंस इसे WWE के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं.

Saturday Night’s Main Event का मैच कार्ड

WWE ने अभी तक Saturday Night’s Main Event के लिए चार मैचों का ऐलान किया है. गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करेंगे. साल 2022 के बाद WWE रिंग में गोल्डबर्ग का पहला मैच होगा. इसके साथ ही वह अपने 28 साल के करियर का अंत भी करेंगे. सैथ रॉलिंस भी एक्शन में नज़र आएंगे. उनका मैच एलए नाइट के साथ तय किया गया है. इस मुकाबले में बवाल मचना तय लग रहा है. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से नाइट को बचना होगा.

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी मैच बुक किया गया है. दोनों के बीच 11वीं बार सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ऑर्टन ने ड्रू को जबरदस्त आरकेओ लगाया था. सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को जिमी उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. जिमी के पास पहली बार मेन रोस्टर में सिंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के नए निकनेम का खुलासा, वापसी के बाद इस नाम से जाएगा पुकारा

The post WWE Saturday Night’s Main Event में होने वाले Goldberg के रिटायरमेंट मैच को भारत में कब और कहां लाइव देखें? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.