IND vs ZIM: टीम में वापसी करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रोहित-बाबर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Yashasvi Jaiswal:पांच मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया था। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पिछले दो मैचों में वापसी की है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम में वापसी की थी। अपने वापसी मैच में ही उन्होंने धमाल मचा दिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने तीसरे टी20 में उन्होंने 27 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि यशस्वी जायसवाल को टी 20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
The post IND vs ZIM: टीम में वापसी करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रोहित-बाबर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment