Header Ads

हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर को लग सकता है झटका! जोंटी रोड्स से जुड़ा है मामला

Gautam Gambhir Jonty Rhodes: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन लिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वह पहली बार भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे। गंभीर के सामने हेड कोच बनते ही कई चुनौतियां होंगी। कहा जा रहा है कि गंभीर के साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। असिस्टेंट कोच के रूप में अभिषेक नायर के साथ ही फील्डिंग कोच के तौर पर जोंटी रोड्स का नाम चर्चा में है, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उससे गौतम गंभीर को बड़ा झटका लग सकता है।

क्या बीसीसीआई ने ठुकराई पसंद?

दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गौतम गंभीर जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच के रूप में अपने साथ देखना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस पसंद को ठुकरा दिया है। आमतौर पर बोर्ड की ओर से मुख्य कोच को अपना सहयोगी स्टाफ चुनने की छूट दी जाती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर की जोंटी रोड्स वाली पसंद खारिज कर दी गई है। कहा जा रहा है कि टी दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। इससे पहले गौतम गंभीर ने आर विनय कुमार को बॉलिंग कोच बनाने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी ये मांग भी खारिज कर दी गई है। यानी गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद एक साथ दो झटके लगते दिखाई दे रहे हैं।

सिर्फ भारतीय स्टाफ होना चाहिए  

जोंटी रोड्स के मामले में ये बात सामने आई है कि बीसीसीआई अपने सपोर्ट स्टाफ में किसी विदेशी दिग्गज को रखने में इंटरेस्टेड नहीं है। पिछले सात साल से बीसीसीआई ने पूरी तरह से भारतीय सपोर्ट स्टाफ के साथ काम किया है। ऐसे में बीसीसीआई इसमें बदलाव नहीं करना चाहता। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोंटी रोड्स के नाम पर चर्चा की गई थी, लेकिन बोर्ड ने सिर्फ भारतीय स्टाफ रखने में ही दिलचस्पी दिखाई है।

The post हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर को लग सकता है झटका! जोंटी रोड्स से जुड़ा है मामला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.