IND vs SL: रोहित नहीं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान?
India vs Sri Lanka: टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 15 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया एक नए कोच और नए कप्तान के साथ जा सकती है। श्रीलंका दौरे से पहले पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में कौन टीम इंडिया का कप्तान होगा ये बड़ा सवाल है।
लंबे ब्रेक पर रोहित शर्मा
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब रोहित शर्मा लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में उनके श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने की संभावनाए भी काफी कम बताई जा रही है। रोहित के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। जुलाई के आखिर में भारत को श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 दोनों सीरीज खेलनी है। टी20 इंटरनेशनल से तो रोहित और विराट पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर दो खिलाड़ियों का नामों पर चर्चा हो रही है।
Rohit Sharma posted 7 posts of himself after winning the trophy but none of them includes team India’s pictures.
New credit stealer in the town😭 pic.twitter.com/lS5JwLoTjk— akshat. (@StanVirat) July 8, 2024
केएल राहुल या हार्दिक पांड्या
श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या हो सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक को वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन दूसरी केएल राहुल भी हैं। बीसीसीआई केएल राहुल को भी अनदेखा नहीं कर सकती है। आईपीएल 2024 के बाद से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर बने हुए हैं, उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम में मौका नहीं मिला था। लेकिन अब राहुल श्रीलंका दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में एक बार फिर राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Kl Rahul likely to lead Indian team in Srilanka. Last time Kl Rahul lead Indian team in south africa ODIs
He won there with youngsters like Sudarshan,Patidar,Ruturaj, Tilak, Rinku,Sundar, Mukesh,Avesh & Arshdeep.
He became only 2nd Indian captain to win there after Virat Kohli. pic.twitter.com/ljzOXAIBvE
— Lordgod 🚩™ (@LordGod188) July 8, 2024
BCCI सूत्र ने दी जानकारी
पीटीआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रोहित और विराट खुद ही वनडे टीम में वापसी के संकेत देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो उनके लिए काफी है। अगले कुछ महीनों में ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट मैचों पर ज्यादा ध्यान देंगे, क्योंकि टीम इंडिया को सितंबर से लेकर जनवरी 2025 तक 10 टेस्ट मैच खेलने हैं।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
ये भी पढ़ें:- Video: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आया सामने, जानें कब-कब होंगे Team India के मैच
The post IND vs SL: रोहित नहीं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment