IND vs ZIM: शुभमन गिल के फैसले पर उठे सवाल, नंबर-3 पर फ्लॉप रहा शतकवीर बल्लेबाज
IND vs ZIM 3rd T20I: भारत-जिम्बाब्वे के बीच बुधवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 4 बदलाव किए। प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे और खलील अहमद को जगह दी गई। जबकि रियान पराग, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को बाहर कर दिया गया। इस मैच में शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए आए। गिल के इसी फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अभिषेक शर्मा नंबर-3 पर उतरे
दरअसल, पिछले मैच में अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे। जहां उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। अभिषेक ने 47 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक 212.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 100 रन जड़े, लेकिन अगले ही मैच (तीसरे टी-20) में उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। जहां वह फेल रहे और 9 गेंदों में एक चौका लगाकर महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक को 11वें ओवर में सिकंदर रजा ने आउट किया। तदीवानाशे मारुमनी ने कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Indian captain Shubman Gill won the toss & chose to bat first against Zimbabwe in the third T20I match
IND : Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson, Shivam Dube and Khaleel Ahmed – IN, B Sai Sudharsan, Dhruv Jurel, Riyan Parag and Mukesh Kumar – OUT
ZIM : Richard Ngarava and… pic.twitter.com/lfVFyyghkq
— CricTracker (@Cricketracker) July 10, 2024
A captain’s knock from @ShubmanGill 👏#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/3TBFEgNFrt
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2024
ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं अभिषेक शर्मा
हालांकि पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई। यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक 36 रन जड़े। आपको बता दें कि अभिषेक ने सन राइजर्स हैदराबाद के लिए भी ज्यादातर मैचों में ओपनिंग की थी। उन्होंने 16 मैचों में 32.27 के औसत और 202.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन ठोके। अभिषेक की पोजिशन ओपनिंग ही है। जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फैंस का कहना है कि टीम इंडिया को उनकी पोजिशन बदलने का खामियाजा उठाना पड़ा। इस मैच में साई सुदर्शन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। गिल के इस फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Am already disappointed with Gill’s captaincy that he stayed on as opener and sent Abhishek Sharma to No. 3. Sir, Gambhir, please look into the matter.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) July 10, 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर और उपकप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद
Shubman Gill once said that he wanted to bat at No. 3.
Now when there was an opportunity, instead of demoting himself at that position, he pushed down the centurian Abhishek Sharma.
That seems a very SELFISH captaincy.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) July 10, 2024
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टेंडाई चतारा
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: ये कैसा डेब्यू? बिना बल्लेबाजी किए बाहर हो गया ये प्लेयर
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के लिए 3 बड़े दावेदार, जानें किसकी खुल सकती है किस्मत?
ये भी पढ़ें: बिना वर्ल्ड कप खेले रिंकू सिंह की लग गई ‘लॉटरी’, पांड्या को हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें:- नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े चैलेंज, अब कौन होगा नया कप्तान?
The post IND vs ZIM: शुभमन गिल के फैसले पर उठे सवाल, नंबर-3 पर फ्लॉप रहा शतकवीर बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment