Header Ads

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को भारी पड़ी एक गलती, 72 रन का हो गया नुकसान

IND vs ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारत की युवा टीम रविवार को अलग ही अंदाज में नजर आई। हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 234 रन ठोक डाले। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने पहले मैच में हार का बदला लेते हुए 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि जिम्बाब्वे को अपनी कई गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा। एक ऐसी ही गलती आठवें ओवर में हुई।

दरअसल, इस ओवर में भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा को एक जीवनदान मिला। आठवें ओवर में ल्यूक जॉन्गवे की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल काफी ऊंची उड़ गई। जिसे वेलिंगटन मसाकाद्जा कैच नहीं कर सके। उस समय अभिषेक महज 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक 212.77 के स्ट्राइक रेट से 100 रन ठोक डाले। इस तरह जिम्बाब्वे को इसका खामियाजा उठाना पड़ा और 72 रन का नुकसान हुआ।

मसाकाद्जा को दूसरा मौका 13वें ओवर में मिला था, लेकिन उन्होंने सिकंदर रजा की आखिरी बॉल पर भी कैच छोड़ दिया। अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वे आउट नहीं हो सके। फिर इसी ओवर में रजा ने लेग साइड पर बॉल फेंकी। विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, लेकिन अभिषेक ने डीआरएस ले लिया। अल्ट्राएज में दिखाई दिया कि बॉल उनके बल्ले से टच नहीं हुई थी। इस तरह अभिषेक को इस मैच में तीन जीवनदान मिले। जिसका जिम्बाब्वे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

The post IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को भारी पड़ी एक गलती, 72 रन का हो गया नुकसान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.