IND vs ZIM: रवि बिश्नोई की जादुई गेंदों ने जिम्बाब्वे के उड़ाए होश, बल्लेबाजों के पास नहीं निकला कोई तोड़, देखें वीडियो
IND vs ZIM Ravi Bishnoi: जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना जलवा बिखेर दिया। मुकेश कुमार के पहला विकेट चटकाने के बाद बिश्नोई ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए हरारे की पिच पर अपनी जादुई गेंदबाजी दिखाई और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले।
4 ओवर में चटका डाले 4 विकेट
रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 13 रन दिए और 4 विकेट चटका डाले। उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके। रवि ने छठे ओवर में पहली ही गेंद पर ब्रायन बेनेट को बोल्ड मारकर अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। ब्रायन रवि की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। रवि की गेंद स्टंप पर रखी गिल्लियां बिखेर गई।
A wicket that no one saw coming, literally 😵💫 #SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/PmOh5yQB7Z
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 6, 2024
No better sight than watching ball hit the timber 😍#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/uFHWfyn1M5
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 6, 2024
16वें ओवर में किए 2 शिकार
इसके बाद आत्मविश्वास से भरे रवि ने आठवें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्ले मधेवेरे का शिकार किया। जिम्बाब्वे के ओपनर 21 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्ले ने रवि की पांचवीं गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बीच में से गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद रवि ने 16वें ओवर में भी अपनी गुगली में दो बल्लेबाजों को फंसाया। उन्होंने पहली ही गेंद पर ल्यूक जॉन्गवे का शिकार किया।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिला डेब्यू का मौका
दो गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे ल्यूक बिश्नोई की गेंद को समझ पाते, इससे पहले ही बॉल उनके पैड से टकराकर बाहर निकल गई। इस तरह ल्यूक एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। अब तक बेहद घातक बन चुके रवि ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर ब्लेसिंग मुजाराबानी को बोल्ड मारकर जिम्बाब्वे को चारों खाने चित कर दिया। ब्लेसिंग खाता तक नहीं खोल पाए। रवि के शानदार स्पैल के बाद वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की। सुंदर ने 2 और आवेश ने एक विकेट चटकाया। कुल मिलाकर जिम्बाब्वे की टीम बैकफुट पर रही और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: मुकेश कुमार ने पहली ही गेंद पर उगली आग, हवा में गुलाटियां मारने लगा लेग स्टंप, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: इस ट्रिक से फ्री में देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के मैच, यहां जानें पूरा प्रॉसेस
The post IND vs ZIM: रवि बिश्नोई की जादुई गेंदों ने जिम्बाब्वे के उड़ाए होश, बल्लेबाजों के पास नहीं निकला कोई तोड़, देखें वीडियो appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment