Header Ads

T20 मैच में हो गया ‘चमत्कार’! 5 बॉल पर गेंदबाज ने झटके पांच विकेट, लिख डाला नया इतिहास

Curtis Campher: टी-20 क्रिकेट में जिसकी कल्पना भी शायद किसी ने नहीं की होगी वो कारनामा आयरलैंड के एक 26 वर्षीय गेंदबाज ने कर दिखाया है। हर बॉलर का सपना अपने करियर में एक बार हैट्रिक लेने का जरूर होता है। चार गेंदों में 4 विकेट चटकाने का कारनामा भी दुनिया के चुनिंदा ही गेंदबाज कर सके हैं। हालांकि, आयरलैंड के फास्ट बॉलर कर्टिस कैम्फर ने 5 गेंदों में पांच विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास लिख डाला है। कैम्फर वही गेंदबाज हैं, जो 4 बॉल में चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

कैम्फर ने झटके 5 गेंदों में 5 विकेट

आयरलैंड के घरेलू टूर्नामेंट इंटर प्रोविंशियल ट्रॉफी में कर्टिस कैम्फर ने वो कारनामा कर डाला है, जिसका सपना शायद हर गेंदबाज देखता है। कैम्फर ने मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए पांच गेंदों में 5 विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया है। नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम 78 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। नॉर्थ वेस्ट का हारना तो तय माना जा रहा था, लेकिन कैम्फर गेंद से ऐसा करिश्माई प्रदर्शन कर जाएंगे यह शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। कैम्फर के स्पेल के पहले ओवर में कुल 8 रन बने। दूसरे ओवर की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और ओवर की तीसरी ही गेंद पर बल्लेबाज ने सिक्स जमा दिया। मगर यह तूफान से पहले की शांति थी।

ओवर की आखिरी दो गेंदों में कैम्फर ने 2 विकेट अपने नाम किए। अगले ओवर में कैम्फर फिर लौटे। पहली ही गेंद पर कैम्फर ने विकेट झटकते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। अगली गेंद पर कैम्फर ने एक और बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी। चार गेंदों में 4 विकेट कैम्फर के नाम हो चुके थे। वह यह कारनामा दूसरी बार कर चुके थे। ओवर की तीसरी गेंद पर कैम्फर ने बैटर जॉश विल्सन को भी चलता कर दिया। इस तरह से कैम्फर ने लगातार 5 गेंदों में पांच विकेट अपने नाम किए और विपक्षी टीम को सिर्फ 88 रनों पर ढेर कर डाला।

4 गेंदों में 4 विकेट ले चुके हैं कैम्फर

कर्टिस कैम्फर टी-20 क्रिकेट में इससे पहले भी एक बार 4 गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी। कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 गेंदों में चार विकेट चटकाए थे।

The post T20 मैच में हो गया ‘चमत्कार’! 5 बॉल पर गेंदबाज ने झटके पांच विकेट, लिख डाला नया इतिहास appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.