IND vs ENG: मजाक-मजाक में ये क्या कह गए रवि शास्त्री? भारतीय खिलाड़ी को लाइव कमेंट्री में कह दिया ‘जोकर’
IND vs ENG: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान खुलकर मजाक करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कभी-कभी वो मजाक में चौंकाने वाली बात भी कह जाते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भी रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान बड़ी बात कह गए। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल अर्थटन के साथ मजाक करते -करते रवि शास्त्री ने स्टार भारतीय खिलाड़ी को ‘जोकर’ कह दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर चर्चा चल रही है।
रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ी को कहा जोकर
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन कमेंट्री करते हुए माइकल अर्थटन ने रवि शास्त्री से पूछा कि मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में कैसे हैं। क्या वो बातूनी हैं या मजाकिया? या फिर चुपचाप ही बैठे रहते हैं। इसके जवाब में रवि शास्त्री ने कहा, ‘नहीं, वो एक जोकर है। वो खुद जाकर मजाक नहीं करता है, लेकिन कोई और आकर उसे छेड़ता है, तो वो फंस जाता और मजाक में लग जाता है। वो और ऋषभ पंत दोनों ऐसे ही हैं। खासकर जब उन्हें पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया था। उस ड्रेसिंग रूम में चारों ओर हंसी का माहौल था। सिराज को कहना पड़ा, ‘ठीक है, हैदराबाद आने तक रुको, मैं तुम्हारा काम निपटा दूँगा।’
“no, he’s a joker”
ravi shastri on siraj
— ryuk (@PlanetRyuk) July 10, 2025
मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट में हुए फेल
लीड्स टेस्ट मैच में सिर्फ 2 विकेट लेकर फेल होने वाले मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल करके शानदार कमबैक किया था। टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद थी कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी इसी अंदाज में नजर आएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ सिराज अभी तक विकेटलेस ही रहे हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले दिन अच्छी रही है, लेकिन इंग्लिश टीम की किस्मत भी अच्छी है। जिसके कारण ही खिलाड़ियों को जीवनदान मिल रहा है। इंग्लैंड की टीम पहले दिन तेजी से रन बनाने में सफल नहीं रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के नाम हुआ ‘मनहूसियत’ वाला रिकॉर्ड, चाहकर भी नहीं सुधार सकते आंकड़ा!
The post IND vs ENG: मजाक-मजाक में ये क्या कह गए रवि शास्त्री? भारतीय खिलाड़ी को लाइव कमेंट्री में कह दिया ‘जोकर’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment