Header Ads

T20 World Cup 2026 से पहले 34 मैचों में भाग लेगी टीम इंडिया, जारी हुआ शेडयूल

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की निगाह अब 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। ऐसे में भारत के पास मौका होगा कि अपने घर में अपने खिताब को बचाया जा सके। इसी क्रम में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है, जहां टीम को 5 टी20 मैच खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ही इस सीरीज में ज्यादातर नए लोगों को मौका दिया गया है। जिससे साफ है कि टीम की निगाह अगले वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है।

अगले वर्ल्ड कप से पहले खेलेगी 34 मैच

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कुल 34 टी20 मैच खेलेगी। इसमें से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 29 टी20 मैच और खेलने हैं। ये मैच श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा के जीरो पर आउट होने से खुश थे युवराज, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कब-कब खेलेगी टी20 मैच

विपक्षी टीम  कितने मैच खेले जाएंगे कब होंगे मैच  कहां होंगे
जिम्बाब्वे 5 जुलाई, 2024 जिम्बाब्वे
श्रीलंका 3 जुलाई, 2024 श्रीलंका
बांग्लादेश 3 सितंबर, 2024 भारत
इंग्लैंड 5 जनवरी-फरवरी, 2025 भारत
बांग्लादेश 3 अगस्त, 2025 बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया 5 अक्टूबर, 2025 ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका 5 नवंबर, 2025 भारत
न्यूजीलैंड 5 जनवरी, 2026 भारत

ये भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा के जीरो पर आउट होने से खुश थे युवराज, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें:- क्या विराट कोहली ने पहले ही बना लिया था प्लान? ‘वंदे मातरम’ गाने से पहले का Video आया सामने

The post T20 World Cup 2026 से पहले 34 मैचों में भाग लेगी टीम इंडिया, जारी हुआ शेडयूल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.