IPL के चेयरमैन का बड़ा खुलासा, बताया धर्मशाला में उस शाम क्या-क्या हुआ?
Arun Dhumal IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बुधवार को दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से ही आईपीएल 2025 का 58वां मैच बीच में ही रोक दिया गया, जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। जब यह मैच रोका गया, तब पंजाब ने 10.1 ओवरों में 122 रन बना लिए थे। पहले बताया गया कि मैच रुकने का कारण फ्लडलाइट में खराबी है, लेकिन बाद में पता चला कि यह फैसला धर्मशाला के पड़ोसी शहरों जम्मू और पंजाब में हवाई हमलों की चेतावनी के बाद लिया गया।
इस पर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने दिल्ली पहुंचते ही खुद बताया कि उस मैच के दौरान धर्मशाला में कैसा माहौल था। धूमल ने इस दिन को सबसे चुनौतीपूर्ण दिनों में से एक बताया। उन्होंने कहा, ‘स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान मुझे ब्लैकआउट प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। हमारे पास बहुत कम समय था, लेकिन मैंने तुरंत दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के टॉप ऑफिशियल्स को बताया कि कुछ समय में लाइट बंद हो जाएगी और हम इस काम को किस तरीके से अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जब फ्लड लाइट बंद की तब वहां से लोग जाना नहीं चाहते थे।’
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post IPL के चेयरमैन का बड़ा खुलासा, बताया धर्मशाला में उस शाम क्या-क्या हुआ? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment