Header Ads

IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच का क्या होगा? आ गया ताजा अपडेट

PBKS vs DC Match Update: आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए रोक दिया गया। बाद में अगले ही दिन बीसीसीआई ने बड़ा फैसला आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया। इसकी वजह से अब लोगों के मन में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया यह मैच दोबारा शुरू होगा या नहीं। इस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जल्द शुरू होगा आईपीएल, इन 4 शहरों में खेले जा सकते हैं मैच

फिर से खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मैच

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच यह मैच अब फिर से खेला जाएगा। जब इस मैच को रोकने का फैसला किया गया, तब पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 122 रन था। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। इस समय पंजाब और दिल्ली दोनों ही प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में हैं। मैच को फिर से शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का पूरा मौका मिले।

BCCI ने सभी टीमों को दिए निर्देश

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों को एक सप्ताह के भीतर आईपीएल के लिए तैयार रहने के लिए कहें। हालांकि देश छोड़कर गए विदेशी खिलाड़ियों को एक सप्ताह के भीतर वापस लाना एक चुनौती होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बीसीसीआई इस महीने के अंत में आईपीएल को फिर से शुरू नहीं कर सकता है, तो इसे सितंबर में खेला जा सकता है, जो एशिया कप की जगह लेगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास का असर, खत्म होने वाला है अनोखी कप्तानी का सिलसिला

The post IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच का क्या होगा? आ गया ताजा अपडेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.