Header Ads

पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका, अहम सीरीज पर लटकी तलवार

Pakistan vs Bangladesh: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है। आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। अब पाकिस्तान को एक और झटका लग सकता है। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच अब एक अहम सीरीज भी रद्द हो सकती है।

अहम सीरीज पर लग सकता है ताला

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश की टीम 21 मई को पाकिस्तान पहुंचेगी। लेकिन हाल ही में जो घटनाएं हुई हैं, उसके कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड थोड़ा परेशान है।

दरअसल, बांग्लादेश के दो खिलाड़ी रिशाद हुसैन और नाहिद राणा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन जब PSL को बीच में ही रोक दिया गया, तो ये दोनों खिलाड़ी वापस अपने देश लौट आए हैं और अब अपने घरों में हैं।

पीएसएल पर भी लटकी तलवार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पहले ऐलान किया था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए जाएंगे। लेकिन जब यूएई सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया, तो PSL के बाकी मैचों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। अब यह तय नहीं हो पा रहा है कि ये मुकाबले कहां खेले जाएंगे।

इस स्थिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। साथ ही, क्रिकेट फैंस में भी इस बात को लेकर चिंता है कि टूर्नामेंट का आगे क्या होगा। दूसरी ओर, देश में हाल ही में युद्धविराम हुआ है, जिससे हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि पाकिस्तान में हालात कितनी जल्दी सुधरते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कब तक हो पाती है।

 

The post पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका, अहम सीरीज पर लटकी तलवार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.