Header Ads

PM मोदी और कोहली की ‘बातचीत’ पर कांग्रेस ने साधा निशाना; ‘अहंकार’ पर क्या बोले थे विराट?

Congress Statement On PM Modi-Virat Kohli Conversation : टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश में भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। इस दौरान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से अपना अनुभव साझा किया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी और विराट कोहली की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बातचीत के दौरान विराट कोहली ने नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री से कहा कि अहंकार खेल को छीन सकता है। यह निश्चित रूप से होता है। जैसे कि उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) खुद 4 जून को अनुभव किया था। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों को लेकर अपना अनुभव बताया।

कोहली ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं टीम के लिए वैसा योगदान नहीं दे सका, जैसा मैं चाहता था। मैंने राहुल द्रविड़ से कहा कि मैंने टीम के साथ न्याय नहीं किया है। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि जब समय आएगा, मुझे यकीन है कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे। मुझे विश्वास नहीं था कि मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर पाऊंगा। यह बताना मुश्किल है कि यह कैसे हुआ। अगर मैच देखेंगे, तो आप देख सकते हैं कि हम कैसे जीते। हम यह नहीं बता सकते कि हम किस दौर से गुजरे।

विराट कोहली ने प्रधानमंत्री से कहा कि जब आपको लगता है कि मैं कर लूंगा तो कहीं न कहीं आपका अंहकार ऊपर आ जाता है। ऐसे में खेल आपसे दूर चला जाता है, तब वही छोड़ने की जरूरत होती है। फाइनल में खेल की ऐसी स्थिति आ गई थी कि मेरे पास अहंकार के लिए जगह नहीं थी। ऐसे में जब मैंने अपने अहंकार को पीछा रखा तो गेम ने मुझे इज्जत दी।

The post PM मोदी और कोहली की ‘बातचीत’ पर कांग्रेस ने साधा निशाना; ‘अहंकार’ पर क्या बोले थे विराट? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.