Header Ads

IND vs ZIM: ‘हमारे बल्लेबाजों और…’, दूसरे T20I में मिली शिकस्‍त के बाद सिकंदर रजा ने कही ये बड़ी बात

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में करारी का हार सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि फील्‍डर्स और बल्‍लेबाजों की वजह से उन्होंने इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। 235 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 134 रन ही सिमट गई थी।

सिकंदर रजा ने उठाए सवाल

भारत के खिलाफ मिली हार को लेकर उन्होंने कहा, ‘भारत ने आज बता दिया कि क्यों वो वर्ल्ड चैंपियंस हैं। मुझे लगता है कि हमारी आज फील्डिंग बहुत खराब थी। हमें चार कैच छोड़ी। इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा। मुझे इस पिच पर 200 रन के स्कोर की उम्मीद थी और मुझे लगा था कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होगा। भारत ने 20 रन ज्यादा बनाए थे। मुझे लगा था कि हम इस स्कोर के करीब जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारा टॉप आर्डर बुरी तरह से फेल रहा।

 

ब्‍लेसिंग मुजरबानी को लेकर कही ये बात

इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए ब्‍लेसिंग मुजरबानी ने शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए रजा ने कहा, ‘उन्हें आज स्विंग और उछाल दोनों मिल रहा था। वो विकेट लेने के लिए तैयार रहते हैं। वो जब तक फिट रहेंगे, अच्छी गेंदबाजी करेंगे। हम काफी समय से अपनी बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। हमें एक रणनीति के तहत बल्लेबाजी करनी होगी। अनुभव की कमी की वजह से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा दिक्कत हुई थी।

बता दें कि पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को हैरान करते हुए पहले मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में टीम कि फील्डिंग और गेंदबाजी बेहद शानदार रही थी। भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था।

ये भी पढ़ें: 4,6,4,6,4: जे बात! अभिषेक शर्मा ने दिखाई बेखौफ बल्लेबाजी, 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की गजब बेइज्जती! टपका दिया लड्डू कैच 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट, भारत दे सकता है पाकिस्तान को झटका

The post IND vs ZIM: ‘हमारे बल्लेबाजों और…’, दूसरे T20I में मिली शिकस्‍त के बाद सिकंदर रजा ने कही ये बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.