IND vs ENG: मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए बराबरी का रहा। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुमराह की गेंद को पकड़ने के चक्कर में इंजर्ड हो गए तो भारतीय फैंस के चेहरों पर निराशा छा गई। उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। टीम इंडिया के साथ-साथ इंग्लैंड का एक खिलाड़ी भी इंजरी से जूझता हुआ नजर आया। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी ग्रोइन इंजरी के चलते परेशान दिख रहे थे और इसके लिए उन्होंने फीजियो की मदद भी ली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑली पोप ने उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
An update on the fitness of Ben Stokes and Rishabh Pant after a gruelling opening day to the third Test at Lord’s 👀#ENGvIND | #WTC27https://t.co/Bs0zpBh14L
— ICC (@ICC) July 11, 2025
स्टोक्स की इंजरी पर बड़ा अपडेट
बेन स्टोक्स की इंजरी का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। ग्रोइन इंजरी को लेकर टीम के साथी खिलाड़ी ऑली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “उनकी इंजरी को लेकर फिंगर क्रॉस हैं। कुछ ज्यादा गंभीर नहीं है और उम्मीद नहीं है कि हम मजबूत वापसी कर सकेंगे। हमें देखना होगा कि कल वो कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। अगले 4 दिनों तक हमें बड़ा टेस्ट खेलना है और इसके लिए उन्हें इसे मैनेज करना होगा। फीजियो टीम उनके साथ मिलकर इससे निपटना होगा।”
The post IND vs ENG: मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment