IND vs ENG: ‘बोरिंग क्रिकेट की हुई वापसी…’, कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम का बनाया मजाक
IND vs ENG: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पर बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए फेमस इंग्लिश टीम बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। जिसके कारण ही भारतीय खिलाड़ी जमकर उन्हें स्लेज कर रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी इंग्लिश टीम का मजाक बनाया है।
कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम को किया ट्रोल
टेस्ट को भी वनडे की तरह खेलने वाली इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 83 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 251 रन ही बनाए। एक दिन में 400 से 450 रन बनाने वाली टीम को इस अंदाज में खेलते हुए फैंस हैरान रह गए हैं। भारतीय टीम ने भी इसको लेकर मजाक बनाया है। गिल ने जो रूट को ट्रोल करते हुए कहा, ‘अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं, गाइज. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है।’ कप्तान गिल की इस स्लेजिंग का असर भी जो रूट के ऊपर नहीं हुआ। उन्होंने अपने ही अंदाज में खेलते हुए 191 गेंदों में सिर्फ 99 रन ही बनाए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 102 गेंदों में सिर्फ 39 रन ही जोड़े।
View this post on Instagram
खबर अपडेट हो रही है…
The post IND vs ENG: ‘बोरिंग क्रिकेट की हुई वापसी…’, कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम का बनाया मजाक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment